pramod-bodo-claimed-to-win-10-seats-of-uppl
pramod-bodo-claimed-to-win-10-seats-of-uppl

प्रमोद बोडो ने यूपीपीएल की 10 सीटों पर जीत का किया दावा

-प्रमीला रानी ब्रह्म के आरोपों की प्रमोद बोडो ने की निंदा कोकराझार (असम), 05 अप्रैल (हि.स.)। बोडोलैंड क्षेत्रीय परिषद (बीटीसी) के मुख्य कार्यकारी पार्षद (सीईएम) प्रमोद बोडो ने सोमवार को हिन्दुस्थान समाचार से बातचीत करते हुये कहा कि बोडोलैंड के 12 विधानसभा क्षेत्रो में से यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल (यूपीपीएल) 08 सीटों पर चुनाव लड़ रहीं है। जबकि, तीन सीटों पर भाजपा के साथ मित्रवत मुकाबला कर रही है। उन्होंने दावा किया कि 10 सीटों पर हमारी पार्टी की जीत निश्चित है। उन्होंने कहा, इस बार असम में भाजपा, यूपीपीएल और असम गण परिषद (अगप) की सरकार बननी तय है। असम की कुल 126 सीटों में से 80 से अधिक सीटों पर हमारे गठबंधन को जीत मिलेगी। असम में भाजपा, यूपीपीएल और अगप की सरकार बनेगी। इसके अलावा बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट (बीपीएफ) के अध्यक्ष हग्रामा महिलारी पर आक्रमण करते हुये कहा कि हग्रामा महिलारी भष्टाचारी हैं और इस बार बोडोलैंड समेत पूरे असम की जनता की सोच साफ है कि असम में एक अच्छी सरकार बननी चाहिये। वहीं बीती रात मंत्री और बीपीएफ की उम्मीदवार प्रमीला रानी ब्रह्म ने प्रशासनिक कार्रवाई को लेकर भाजपा और यूपीपीएल पर जो आरोप लगाया है उसकी मैं (प्रमोद बोडो) निंदा करता हूं। उन्होंने कहा, चुनाव प्रचार समाप्त होने के पश्चात और धारा 144 लागू होने के दौरान एक जगह 05 से अधिक व्यक्तियों के एकत्र होने पर पाबंदी है बावजूद, बीती रात प्रमीला रानी के घर पर हजारों की संख्या में लोग क्यों एकत्र हुए थे। इस तरह की भीड़ एकत्र होना चुनाव आचार संहिता का खुला उल्लंघन है। हिन्दुस्थान समाचार /किशोर/ अरविंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in