pousseur-took-many-steps-for-better-customer-relations
pousseur-took-many-steps-for-better-customer-relations

पूसीरे ने बेहतर ग्राहक संबंध के लिए उठाए कई कदम

गुवाहाटी, 20 मई (हि.स.)। माल यातायात के परिवहन को उन्नत करने हेतु पूर्वोत्तर सीमा रेल (पूसीरे) आने और जाने वाले सामानों की यातायात की हैंडलिंग के लिए नए स्टेशन खोल रहा है। ग्राहकों द्वारा विभिन्न सामग्रियों के परिवहन में सरलता लाने के लिए पिछले महीने के दौरान सामान यातायात के लिए कुछ और रेलवे स्टेशनों को खोल दिया गया है। बाहर जाने वाले सामानों की यातायात में तेजी लाने के लिए लमडिंग मंडल के अधीन लाला बाजार रेलवे स्टेशन को 8 अप्रैल से सीमेंट ट्रैफिक की लोडिंग के लिए खोल दिया गया है। अलीपुरद्वार मंडल के अधीन गौरीपुर स्टेशन को भी 16 अप्रैल से कोयला, पीओएल, विस्फोटक तथा लाइवस्टॉक कंसाइनमेंट को छोड़कर सभी आने तथा जाने वाले सामानों के यातायात की हैंडलिंग के लिए खोल दिया गया है। अर्थ व्यवस्था के संबंधित क्रियाकलापों में वृद्धि करने तथा लोडिंग एवं अनलोडिंग में लगे श्रमिकों की आय बढ़ाने के लिए कटिहार मंडल के अधीन पूर्णिया स्टेशन तथा रंगिया मंडल के अधीन डेकारगांव स्टेशन में चौबीसों घंटे कार्य शुरू किया गया है। इससे स्थानीय अर्थव्यवस्था तथा व्यापार को सहायता मिलने के अलावा वैगनों के टर्नअराउंड समय में भी सुधार होगा। इसके साथ ही पूसीरे के 23 गुड्स टर्मिनलों में 24 घंटे कार्य आरम्भ किया जा चुका है। उल्लेखनीय है कोविड-19 की चुनौतियों के बावजूद, पूसीरे ने अर्थव्यवस्था को गतिशील रखने तथा आवश्यक सामग्रियों एवं अन्य वस्तुओं की जरूरतों को पूरा करने के लिए सामानों के परिवहन की उच्च गति को बरकरार रखा है। पूसीरे पिछले वर्ष की संबंधित अवधि के दौरान 622 मालवाही ट्रेनों की तुलना में इस वर्ष के अप्रैल के दौरान 1186 मालवाही ट्रेनों को अनलोड किया है, जो 90.68 प्रतिशत अधिक है तथा इसे अपने क्षेत्राधिकार के विभिन्न गुड्स शेड में अनलोड किया गया है। ज्ञात हो कि पूसीरे ने वर्ष 2019-20 में 9731 रेकों की तुलना में वर्ष 2020-21 के दौरान 11659 फ्रेट रेकों को निर्गमित किया, जो 20 प्रतिशत अधिक है। महीने के दौरान एफसीआई चावल, चीनी, नमक, खाद्य तेल, पीओएल, अनाज, दाल, उर्वरक, सीमेंट, स्टोन चिप्स, लौह व इस्पात, आलू, प्याज, मक्का, ऑटो, कंटेनर जैसी सामग्रियों तथा अन्य वस्तुओं का परिवहन किया गया। हिन्दुस्थान समाचार/ अरविंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in