police-seized-twenty-buffaloes
police-seized-twenty-buffaloes

बीस भैंसों को पुलिस ने किया जब्त

कोकराझार (असम), 20 जनवरी (हि.स.)। कोकराझार जिला के गोसाईगांव स्थित असम-पश्चिम बंगाल सीमावर्ती इलाके के फईलागुड़ी से पुलिस ने 20 भैंसों को जब्त किया है। पुलिस ने बताया कि ग्राहमपुर पुलिस चौकी के प्रभारी चंद्रधर उजीर के नेतृत्व में चलाए गए अभियान के दौरान बुधवार को 20 भैंसों को असम-पश्चिम बंगाल के सीमावर्ती इलाके के दो नंबर फईलागुड़ी गांव से जब्त किया गया। जब्त किए गए सभी भैंसों को अवैध तरीके से बांग्लादेश भेजे जाने की कोशिश की जा रही थी। जब्त किए जाने के बाद गोसाईगांव महकमा पशुपालन विभाग के प्रभारी तरुण कांत कलिता ने सभी भैंसों के स्वास्थ्य की जांच की। जिसके बाद उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा जब्त किए गये भैंस असम के नहीं हैं। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार /असरार/ अरविंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in