pigs-coming-to-assam-from-other-states-despite-the-ban
pigs-coming-to-assam-from-other-states-despite-the-ban

रोक के बावजूद दूसरे राज्यों से असम में आ रहे सुअर

गुवाहाटी (असम), 19 फरवरी (हि.स.)। स्वाइन फ्लू की वजह से असम में दूसरे राज्य से सुअर को लाने पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया गया है। बावजूद चोरी-छिपे प्रतिदिन भारी मात्रा में दूसरे राज्यों से असम में सुअरों को लाने का सिलसिला जारी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीपल फॉर एनिमल नामक संगठन द्वारा गुवाहाटी के सोनापुर पुलिस थाने में दी गई शिकायत के बाद थाना क्षेत्र के पंद्रह माइल स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग-06 के किनारे चलाए गए अभियान के दौरान हरियाणा और पंजाब से आए तीन ट्रकों को जब्त किया गया है। ट्रकों में अवैध तरीके से लगभग 800 सुअर को लाया गया था। रोक के बावजूद असम-पश्चिम बंगाल के सीमा पर स्थित श्रीरामपुर गेट होते हुए सुअर लेकर ट्रक असम में कैसे पहुंच गये, यह अपने आप में एक बड़ा सवाल है। पुलिस को शिकायत दिए जाने के बाद मौके पर सोनापुर पुलिस और एनीमेल हसबेंडरी एंड वेटरनरी डिपार्टमेंट् के जिला अधिकारी और सहायक निदेशक की टीम पहुंची। इलाके में स्थित सुअर के तीन फार्मो में अभियान चलाया गया, जिसमें दो फार्मो से तीन ट्रक को जब्त किया गया। वहीं एक फार्म से भारी मात्रा में सुअर जब्त किया गया है। तीनों सुअर फार्मो से लगभग 800 अन्य राज्य से लाए गए सुअर को जब्त किया गया है। वहीं कुछ सुअर को लाने के दौरान मौत हो गई। जिनका पशु चिकित्सकों ने मौके पर पोस्टमार्टम किया। स्वाइन फ्लू की वजह से राज्य में अन्य राज्यों से सुअर लाने पर पूरी तरह राज्य सरकार द्वारा प्रतिबंध लगाया गया है। बावजूद पुलिस को मैनेज कर अवैध तरीके से प्रतिदिन बड़ी संख्या में सुअर असम में लाये जा रहे हैं। जिस स्थान पर सुअर को जब्त किया गया है वहां से छोटे-छोटे वाहनों में भरकर पूर्वोत्तर के अन्य राज्यों में यहां के स्थानीय सुअर बताकर भेजा जाता है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। इस संबंध में किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है। हिन्दुस्थान समाचार /असरार/ अरविंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in