शराबी रहे सावधान! आ गया एकल पेट्रोल ब्रेथ एनालाइजर
शराबी रहे सावधान! आ गया एकल पेट्रोल ब्रेथ एनालाइजर

शराबी रहे सावधान! आ गया एकल पेट्रोल ब्रेथ एनालाइजर

गुवाहाटी, 01 अगस्त (हि.स.)। शराब पीने वाले अब सावधान हो जाएं। आबकारी विभाग अत्याधुनिक एकल पेट्रोल ब्रेथ एनालाइजर लेकर आ रही है। जो महज 5 सेकेंड के अंदर बता देगा कि आपने कितनी मात्रा में शराब पी रखी है। शराब पीने वाले अब आबकारी विभाग की नजरों से बच नहीं सकते हैं। कोरोना काल में आबकारी विभाग की हैंड सैनिटाइजर बनाए जाने की पहल के बाद अब शराबियों पर लगाम लगाने के लिए नई तकनीक के साथ आबकारी विभाग तैयार हो रही है। एकल पेट्रोल ब्रेथ एनालाइजर के संबंध में आबकारी विभाग के जनसंपर्क अधिकारी शैलेंद्र पांडे ने बताया कि आबकारी विभाग के मंत्री परिमल शुक्ला और विभाग के आयुक्त राकेश कुमार के प्रयासों के बाद 250 एकल पेट्रोल ब्रेथ एनालाइजर मशीन खरीदी गई है। हांगकांग की जानी-मानी कंपनी ने इस मशीन का निर्माण किया है। सार्वजनिक स्थल पर शराब पीकर हो हल्ला करने वाले लोगों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करने में यह मशीन काफी कारगर साबित होगी। असम के सभी जिला के आबकारी विभाग कार्यालय में यह मशीन भेजे जाने की व्यवस्था की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/ असरार/ अरविंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in