over-two-hundred-abu-bpf-leaders-and-activists-join-uppl
over-two-hundred-abu-bpf-leaders-and-activists-join-uppl

दो सौ से अधिक आब्सू, बीपीएफ नेता व कार्यकर्ता यूपीपीएल में शामिल

कोकराझार (असम), 11 फरवरी (हि.स.)। असम विधानसभा 2021 चुनावों के मद्देनजर राज्य में राजनीतिक गतिविधियां काफी तेज हो गयी हैं। सभी पार्टियां अपने दल में नेताओं और कार्यकर्ताओं को शामिल करने के लिए पूरा जोर लगा रही हैं। राज्य के अन्य हिस्सों की तरह बोड़ोलैंड टेरिटोरियल काउंसिल (बीटीसी) परिषद में सत्तासीन यूपीपीएल भी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर पार्टी को मजबूत करने के लिए अपने कार्यकर्ताओं का विस्तार करने में जुट गयी है। इस कड़ी में गुरुवार को बीटीसी मुख्यालय कोकराझार के खांगक्लाबदा खेल मैदान में आयोजित एक समारोह में बोड़ोलैंड पीपुल्स फ्रंट (बीपीएफ) के दो सौ से अधिक नेता व कार्यकर्ता यूपीपीएल में औपचारिक रूप से शामिल हो गये। इस कार्यक्रम में यूपीपीएल के अध्यक्ष व बीटीसी के मुख्य कार्यकारी पार्षद (सीईएम) प्रमोद बोड़ो मौजूद थे। यूपीपीएल में शामिल होने वालों में मुख्य रूप से ऑल बोड़ो स्टूडेंट यूनियन (आब्सू) के पूर्व महासचिव लारेंस इस्लारी समेत दो सौ से अधिक आब्सू व बीपीएफ के नेता व कार्यकर्ताओं ने औपचारिक रूप से यूपीपीएल की सदस्यता ग्रहण की। उल्लेखनीय है कि लारेंस इस्लारी वर्ष 1991 में आब्सू की प्राथमिक शाखा में शामिल होकर आंचलिक, जिला और केंद्रीय कमेटी में वर्ष 2020 तक बोड़ो युवाओं की समस्याओं को लेकर सरकार के सामने सवाल खड़ा करते रहे। माना जा रहा है कि लारेंस इस्लारी आगामी विधानसभा चुनाव में यूपीपीएल की ओर से पूर्व कोकराझार विधानसभा सीट से बीपीएफ की नेत्री व वर्तमान में मंत्री प्रमीला रानी ब्रह्म को चुनौती देंगे। यूपीपीएल में शामिल होने के पश्चात मीडिया से बातचीत में इस्लारी ने बीपीएफ अध्यक्ष हग्रामा महिलारी की जमकर आलोचना की। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में हग्रामा की पार्टी का एक भी उम्मीद नहीं जीत पाएगा। उन्हों ने कहा कि आब्सू में रहते हुए मैंने एक विशेष जनगोष्ठी की बातों को लेकर आवाज उठाता रहा हूं, लेकिन अब मैं एक राजनीतिक पार्टी में शामिल हुआ हूं तो कोकोराझार में निवास करने वाले सभी जाति-जनगोष्ठी के विकास, राजनीतिक अधिकार, आर्थिक अधिकार के लिए काम करूंगा। साथ ही कहा कि बीपीएफ की विधायिका प्रमीला रानी ब्रह्म इलाके के विकास में पूरी तरह से नाकाम साबित हुई हैं। हिन्दुस्थान समाचार/ अरविंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in