on-being-healthy-the-corona-patients-were-sent-home-by-doctors-wearing-full-length-swabs
on-being-healthy-the-corona-patients-were-sent-home-by-doctors-wearing-full-length-swabs

स्वस्थ होने पर कोरोना मरीजों को डॉक्टरों ने फुलाम गमछा पहनाकर भेजा घर

शोणितपुर (असम), 28 मई (हि.स.)। राज्य में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इसी बीच कुछ लोग कोरोना से जंग जीत कर घर लौट रहे हैं। तो कुछ लोग अपनी जिंदगी गंवा रहे हैं। इस बीच शोणितपुर जिला के तेजपुर स्थित गेट सुखदा अस्पताल में इलाजरत मरीजों को डॉक्टरों ने स्वस्थ होने के बाद फुलाम गमछा पहनाकर घर रवाना किया। मिली जानकारी के अनुसार तेजपुर स्थित गेट सुखदा मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए नौ आईसीयू सहित 10 ऑक्सीजन सपोर्टिव बेड, 15 चैनल बेड, पांच केबिन, तीन डीलक्स केबिन की व्यवस्था की गई है। इस अस्पताल में अब तक जिस किसी भी कोरोना संक्रमित मरीज का इलाज हुआ वे सभी स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं। अब तक सात लोग कोरोना से संक्रमित होने के बाद इस अस्पताल में भर्ती हुए थे। मतिउर रहमान, जिंटू बोरा, सुरेन गोगोई, रिपुन राजखोवा, जाह्नवी बरदलै, दीप कुमार के स्वस्थ होने के बाद डॉक्टरों ने फुलाम गमछा पहनाकर उन्हें घर रवाना किया। गेट अस्पताल के मुख्य डॉ देवव्रत पाठक ने कहा कि डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ की निःस्वार्थ सेवा की वजह से सात मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। हमारा लक्ष्य है कि हमारे अस्पताल में जो भी मरीज आए उन्हें अच्छी से अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं हमारी ओर से प्रदान की जाए। मैं लोगों से अनुरोध करूंगा कि जैसे ही करोना से संक्रमित होने का पता चले डॉक्टर से संपर्क करें। लापरवाही न बरतें। सावधान रहें, सुरक्षित रहें और सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देश का पालन करें। हिन्दुस्थान समाचार /असरार/ अरविंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in