now-people-from-tea-garden-areas-will-be-placed-in-kovid-care-centers
now-people-from-tea-garden-areas-will-be-placed-in-kovid-care-centers

अब चाय बागान क्षेत्रों के लोगों को कोविड केयर सेंटरों में रखा जाएगा

शिवसागर (असम), 19 मई (हि.स.)। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री केशव महंत के निर्देश पर बुधवार को शिवसागर जिला के नाजीरा उपखंड के आठ चाय बागानों में कोविड केयर सेंटर की स्थापना की गई। प्रदेश में कोविड मरीजों की मौतों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। इसको लेकर राज्य स्वास्थ्य विभाग चिंतित है। सरकार लोगों को संक्रमण से बचाने के लिए रोजाना नए नियम लागू कर रही है, लेकिन कोविड मरीजों की संख्या रोज बढ़ती जा रही है। चाय बागानों को लेकर राज्य स्वास्थ्य विभाग अब चिंतित दिखाई दे रही है। राज्य स्वास्थ्य विभाग चाय बागान क्षेत्रों में चाय श्रमिकों की सुरक्षा के लिए नए नियम लागू किया है। अब चाय बागान क्षेत्रों के लोग अगर कोरोना संक्रमित होते हैं तो वे होम क्वारेनटीन में नहीं रह सकते हैं। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री केशव महंत के निर्देशन पर बुधवार को नाजीरा उपखंड के आठ चाय बागानों में कोविड केयर सेंटर की स्थापना की गई। नाजीरा उपखंड के कुल 20 छोटे चाय बागानों में से बुधवार को नाजिरा उपखंड अध्यक्ष लखीमी दत्ता ने आंधी, मूंदी नगर, शिवबाड़ी, बाराशिला, देवपानी, लक्ष्मीजान बौना तालाब चाय बागान सहित कुल आठ बागानों में स्थापित कोविड केयर सेंटर का दौरा किया। इस मौके पर उन्होंने बताया कि शेष बचे चाय बागानों में जल्द कोविड केयर सेंटर में स्थापित किये जाएंगे। हिन्दुस्थान समाचार/ अरविंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in