notification-issued-for-first-phase-voting-in-assam
notification-issued-for-first-phase-voting-in-assam

असम में पहले चरण के मतदान के लिए अधिसूचना जारी

-12 जिलों की 47 विधानसभा क्षेत्रों में होगी वोटिंग गुवाहाटी, 02 मार्च (हि.स.) । असम में 27 मार्च को होने वाले पहले चरण के मतदान के लिए मंगलवार को अधिसूचना जारी हो गई है। चुनाव आयोग की घोषणा के मुताबिक पहले चरण में राज्य के 12 जिलों की 47 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होंगे। पहले चरण में नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि नौ मार्च है और 10 मार्च तक नामांकन की स्क्रूटनी की जा सकेगी। नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 12 मार्च है जबकि 27 मार्च को मतदान होगा तथा मतों की गिनती 02 मई को होगी। पहले चरण में जिन सीटों पर मतदान होगा, उसमें ढेकियाजुली, बरछल्ला, तेजपुर, रंगपारा, सोतिया, बिश्वनाथ, बेहाली, गोहपुर, बिहपुरिया, धिंग, बटद्रवा, रूपहीहाट, सामागुरी, कालियाबर, बोकाखात, सरूपथार, गोलाघाट, खुमटाई, देरगांव (एससी), जोरहाट, टियक, तिताबर, मोरियानी, अमगुरी, थाउरा, शिवसागर, नाज़िरा, माहमरा, सोनारी, मोरान, डिब्रूगढ़, लाहोवाल, दुलियाजान, टिंगखांग, नाहरकटिया, तिनसुकिया, डिगबोई, मार्घेरिटा, माजुली (एसटी), नाउबेचा, लखीमपुर, ढकुखाना (एसटी), धेमाजी (एसटी), जोनाई (एसटी), चबुआ, दुमदुमा, सदिया शामिल हैं। अधिसूचना जारी होते ही इन क्षेत्रों में आज से नामांकन भी शुरू हो गया। हिन्दुस्थान समाचार/अरविंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in