ngo-capturing-truck-carrying-animals-illegally-and-handed-over-to-police
ngo-capturing-truck-carrying-animals-illegally-and-handed-over-to-police

गैर सरकारी संगठन ने अवैध रूप से पशुओं को लेकर जा रहे ट्रक को पकड़कर पुलिस को सौंपा

गुवाहाटी, 27 फरवरी (हि.स.)। गुवाहाटी (मेट्रो) के वशिष्ट थाना क्षेत्र के जोराबाट पुलिस चौकी इलाके में शनिवार की शाम को 26 पशुओं को पुलिस ने बरामद किया। पशुओं को नौमाइल स्थित पशु बाजार से मेघालय होते हुए बांग्लादेश अवैध तरीके से भेजे जाने का मामला सामने आया है। पशुओं को नई दिल्ली के गैर सरकारी संगठन पीपुल्स फॉर एनिमल और गौ ज्ञान फाउंडेशन द्वारा पकड़कर जोराबाट पुलिस को सौंपा गया। संगठन की ओर से जोराबाट पुलिस चौकी में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पशु तस्करी के संबंध में गौ ज्ञान फाउंडेशन की कार्यकर्ता जोशीने एंटोनी ने बताया कि पशुओं को बड़े ही क्रूर तरीके से ट्रक (एमएल-10सी-5592) में लाद कर ले जाया जा रहा था। पशुओं को काफी चोट आई है। कुछ पशु इतने कमजोर हैं कि वे ठीक से खड़ा भी नहीं हो पा रहे हैं। इस संबंध में हमारे संगठन की ओर से जोराबाट पुलिस चौकी में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। वहीं पीपुल्स फॉर एनीमल के कार्यकर्ता शशांक शेखर ने कहा कि मेघालय के नौ माइल स्थित पशु बाजार से राष्ट्रीय राजमार्ग होते हुए पशुओं की तस्करी लगातार जारी है। पशु बाजार में भी भारी मात्रा में पशुओं को रखा गया है। पशुओं के न तो खाने की व्यवस्था है, न ही पीने के लिए पानी दिया जा रहा है। पशु तस्करी के संबंध में संगठन की ओर से प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। हम उम्मीद करते हैं कि पुलिस इस पशु तस्करों के खिलाफ कठोर कदम उठाएगी। पुलिस ने पूछताछ के लिए ट्रक के चालक व खलासी सहित चार लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस सूत्रों ने बताया है कि ट्रक में बड़े ही क्रूर तरीके से 26 पशुओं को पशु बाजार से मेघालय की राजधानी शिलांग होते हुए बांग्लादेश भेजे जाने की कोशिश पशु तस्करों द्वारा की जा रही थी। पुलिस दर्ज प्राथमिकी के आधार पर मामले की जांच कर रही है। हिदुस्थान समाचार /असरार/ अरविंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in