new-vaccination-program-started-for-children-below-five-years-of-age
new-vaccination-program-started-for-children-below-five-years-of-age

पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए नया टीकाकरण कार्यक्रम शुरू

-असम सहित 12 राज्यों में आज से शुरू हुआ टीकाकरण गुवाहाटी, 30 जून (हि.स.)। असम के स्वास्थ्य मंत्री केशव महंत ने राजधानी के खानपारा राज्य अस्पताल में पांच साल से कम उम्र के बच्चों के लिए नए टीकाकरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। यह कार्यक्रम असम सहित देश के 12 राज्यों में बुधवार से टीकाकरण प्रक्रिया शुरू किया गया है। ज्ञात हो कि न्यूमोकोकल कंजुगेट वैक्सीन (पीवीसी) नामक टीका पांच साल से कम उम्र के बच्चों को दिया जाएगा। यह वैक्सीन बच्चों को निमोनिया जैसी बीमारियों से बचाने के लिए लिए दिया जा रहा है। कोरोना संक्रमण के इस दौर में बच्चों की इम्यूनिटी सिस्टम को बढ़ाने में यह वैक्सीन मददगार साबित होगी। इसी कड़ी में नगांव जिला में पीवीसी टीकाकरण का शुभारंभ किया गया है। भोगेश्वरी फुकननी नगांव जिला सदर अस्पताल में बुधवार को आयोजित एक कार्यक्रम में जिला उपायुक्त कबिता पद्मनाभन ने दीप प्रज्ज्वलित कर टीकाकरण का शुभारंभ किया। जिसके बाद बच्चों का टीकाकरण आरंभ हुआ। यह टीका पूरी तरह से निःशुल्क है। नगांव जिला के संयुक्त स्वास्थ्य निदेशक डॉ अतुल पातर की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में व्यय बहुल वैक्सीन को निःशुल्क उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार और मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्व सरमा का आभार ज्ञापित किया गया। इस मौके पर नगांव जिला टीकाकरण की जिम्मेदारी संभाल रहे अतिरिक्त उपायुक्त उदयादित्य गोगोई, स्वास्थ्य विभाग के अन्य कई शीर्ष अधिकारी, चिकित्सक एवं नर्स व बच्चों के अभिभावक मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/ अरविंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in