बरपेटा में एनडीआरएफ का सघन बचाव अभियान जारी
बरपेटा में एनडीआरएफ का सघन बचाव अभियान जारी

बरपेटा में एनडीआरएफ का सघन बचाव अभियान जारी

गुवाहाटी, 15 जुलाई (हि.स.)। असम में पिछले एक सप्ताह से हो रही लगातार बारिश के कारण बरपेटा जिले में बाढ़ के हालात उत्पन्न हो गए है। ब्रह्मपुत्र एवं बेकी नदियों में अत्यधिक वर्षा के कारण बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हुई है। बुधवार को चौथे दिन भी प्रथम बटालियन एनडीआरएफ का सघन बचाव अभियान चल रहा है। बाढ़ के चलते स्थानीय लोगों के जन-जीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। प्रथम एनडीआरएफ के सूत्रों ने बुधवार को बताया कि सूचना मिलते ही बीती देर रात को प्रथम बटालियन एनडीआरएफ की टीम बाढ़ प्रभावित लोगों के बीच पहुंच राहत व बचाव के कार्य में जुट गई। इस दौरान 103 बाढ़ पीड़ित ग्रामीणों को बाहर निकाला और उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। इसके अलावा कोरोना के कारण बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में एनडीआरएफ मास्क वितरण, स्क्रीनिंग एवं सामाजिक दूरी बनाए रखने में जिला प्रशासन की सहायता कर रहा है। इस वर्ष मानसून के मौसम में कुल 1350 से अधिक बाढ़ पीड़ित ग्रामीणों को बल के जवानों ने सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है। एनडीआरएफ की 12 टीमें असम के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में तैनात हैं। जिसमें जोरहाट, बंगईगांव, कामरूप (मेट्रो), कामरूप (ग्रामीम), गोलाघाट, धुबरी, बरपेटा, कछार, शिवसागर, शोमितपुर, धेमाजी और तिनसुकिया जिले शामिल हैं। इसके अलावा बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए एनडीआरएफ की चार टीमें हर समय तैयार स्थिति में हैं। एनडीआरएफ नियंत्रण कक्ष अन्य बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में कड़ी निगरानी रख रहा है। बाढ़ की स्थिति के उत्पन्न होने पर प्रथम एनडीआरएफ के कमांडेंट रणधीर सिंह गिल ने कहा कि, “एनडीआरएफ जरूरत के समय प्रभावित लोगों के लिए हमेशा तैयार रहती है। कोरोना की स्थिति के बीच लोगों को मास्क और सैनिटाइज़र उपयोग करना एवं सामाजिक दूरी बनाए रखने की आवश्यकता है।” हिन्दुस्थान समाचार/ अरविंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in