minister-piyush-hazarika-visited-the-river-bank-erosion-area-by-boat
minister-piyush-hazarika-visited-the-river-bank-erosion-area-by-boat

नदी तट कटाव वाले क्षेत्र का मंत्री पीयूष हजारिका ने नाव से किया दौरा

गुवाहाटी, 13 जून (हि.स.)। ब्रह्मपुत्र नद के जलस्तर में लगातार हो रहे उतार-चढ़ाव के कारण कई जगह पर नद के तट कटाव की संभावना बढ़ गई है। असम सरकार के जल संसाधन व सूचना तथा जनसंजोग और संसदीय परिक्रमा विभाग के मंत्री पीयूष हजारिका ने रविवार को डिब्रूगढ़ जिला के ब्रह्मपुत्र नद के तट कटाव वाले कई इलाकों और बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा कर जल संसाधन विभाग के अधीन चल रहे कामकाज का जायजा लिया। साथ ही इलाके के कई नदी बांध का हाल जाना। असम सरकार द्वारा चल रहे "बाढ़ मुक्त असम" के लक्ष्य को पूरा करने के लिए जल संसाधन विभाग के विभिन्न कामकाज का मंत्री हजारिका ने जायजा लिया। उन्होंने तिनसुकिया जिला में गुईजान का दौरा कार असम सरकार के लक्ष्य बढ़ मुक्त असम को सफल बनाने के लिए जल संसाधन विभाग द्वारा किए गए विभिन्न कार्यों की जानकारी ली। गुईजान में स्वर्गदेव सर्वानंद सिंह की समाधि स्थल पर पहुंचकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। साथ ही मंत्री हजारिका ने विभागीय अधिकारियों को इस नदी के तट कटाव से समाधि स्थल को बचाने के लिए तत्काल उचित कदम उठाने का निर्देश दिया। मंत्री ने नूतनगांव, रंगापारा, टेंगाबारी, मिरीगांव आदि विभिन्न इलाकों का भ्रमण करने के साथ रहमरिया से डिब्रू सैखोवा राष्ट्रीय अभ्यारण्य के कुछ हिस्सों के साथ डिब्रूगढ़ जिला के बोगीबील तक करीब 65 किमी इलाके का नाव से भ्रमण कर कई तट कटाव इलाकों के बारे में जानकारी हासिल की। नदी भ्रमण के समय मंत्री ने बाढ़ की समस्या से इलाके को बचाने के लिए वैज्ञानिक तरीके से नदी बांध तैयार करने के साथ पारकुपाईंन बांध और जियो बैग का इस्तेमाल करने के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया। मंत्री हजारिका के साथ केंद्रीय मंत्री रामेश्वर तेली, सांसद प्रदान बरुवा, विधायक प्रशांत फुकान, चक्रधर गोगोई, विनोद हजारिका, बोलिन चेतिया और पोकाकन बरुवा के साथ जिला उपायुक्त, जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता तथा अनेक अधिकारी उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/ देबोजानी/ अरविंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in