minister-chandramohan-patwari-visited-mahavir-site-vaccination-center
minister-chandramohan-patwari-visited-mahavir-site-vaccination-center

महावीर स्थल टीकाकरण केंद्र का मंत्री चंद्रमोहन पटवारी ने किया दौरा

गुवाहाटी, 23 जून (हि.स.)। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा और राज्य के स्वास्थ्य मंत्री केशब महंत के दिशा-निर्देशों के तहत राज्य में कोरोना टीकाकारण पूरी तेजी के साथ चल रहा है। असम सरकार ने 21 से 30 जून तक मेगा टीकारण के तहत प्रतिदिन तीन लाख से अधिक टीका लगाने का संकल्प लिया है। जो पिछले दो दिनों में काफी हद तक पूरा होता दिखायी दिया है। राज्य के उद्योग, परिवहन एवं कौशल विकास मंत्री चंद्र मोहन पटवारी ने बुधवार को राजधानी के फैंसी बाजार स्थित महावीर स्थल टीकाकरण केंद्र का दौरा कर स्थिति की जायाजा लिया। इस दौरान उन्होंने टीकाकरण के लिए आने वाले लाभार्थियों एवं नर्सिंग स्टाफ से बातचीत कर टीकारण के मेगा अभियान को सफल बनाने के लिए सराहना की। मंत्री पटवारी ने टीकाकरण अभियान में दिन-रात काम करने वाले स्वयंसेवकों और सामाजिक कार्यकर्ताओं और विभिन्न गैर सरकारी संगठनों के काम की सराहना की और सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। इस मौके पर कामरूप (मेट्रो) जिला उपायुक्त बिस्वजीत पेगू ने गुनोजीत रे चौधरी, एडीसी, कामरूप (मेट्रो) के साथ टीकाकरण अभियान का पूरा आंकलन किया और जिला प्रशासन की ओर से सभी तरह की सहायता और मदद का वादा किया। निदेशक स्वास्थ्य सेवा मुनींद्र नाथ नगाटे शुरू से ही राज्य भर में उचित वैक्सीन वितरण में दिन-रात काम कर रहे हैं। उनकी टीम सभी केंद्रों का दौरा कर उनका पूरा आंकलन कर रही है। उनके कुशल नेतृत्व में स्वास्थ्य अधिकारी (स्वास्थ्य सेवा के संयुक्त निदेशक) डॉ गणेश सैकिया, अपर मुख्य चिकित्सा (कामरूप मेट्रो) डॉ जदूमोनी कटकी एवं स्वास्थ्य अधिकारी (डीआईओ) डॉ भवेंद्र कुमार दास ने टीकाकरण के तरीके की प्रशंसा की। सीथ ही नर्सिंग स्टाफ और सामाजिक कार्यकर्ता के प्रति आभार व्यक्त किया। समाज सेवा के इस महान कार्य में अपनी सेवाएं देने वाले संस्थाओं में श्री दिगंबर जैन पंचायत, गुवाहाटी सेनेटरी एंड हार्डवेयर मर्चेंट एसोसिएशन, इंटरनेशनल ह्यूमन राइट एसोसिएशन, श्री हनुमान जयंती महोत्सव समिति शामिल हैं। परियोजना के अध्यक्ष विजय शर्मा, परियोजना संयोजक प्रमोद हरलालका (लाला) के नेतृत्व में कार्यक्रम का प्रबंधन किया जा रहा है। वहीं जीएसएचएमए के अध्यक्ष रमेश पारीक, एसडीजेपीवाईएफ के कार्यकारी अध्यक्ष विकास जैन, अशोक सेवदा, आईएचआरसी से अशोक चंदगोठिया, एसएचजेएमएस के उपाध्यक्ष आदर्श शर्मा और सदस्य अंशुल जैन समेत अन्य सदस्य कार्यक्रम को बनाने में पूरे समर्पण और समर्थन के साथ काम कर रहे हैं। इस केंद्र पर अब तक 25 हजार से अधिक लाभार्थियों को टीका प्रदान किया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/ अरविंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in