minister-and-mla-arrived-to-take-stock-of-preparations-for-amit-shah39s-visit-to-nagaon
minister-and-mla-arrived-to-take-stock-of-preparations-for-amit-shah39s-visit-to-nagaon

अमित शाह के नगांव दौरे की तैयारियां का जायजा लेने पहुंचे मंत्री व विधायक

नगांव (असम), 23 फरवरी (हि.स.)। महापुरुष श्रीमंत शंकरदेव के पवित्र जन्म स्थान बटद्रवा थान (मंदिर) में गुरु श्रीमंत श्रीमंत शंकरदेव की कला संस्कृति के संरक्षण परियोजना की खातिर असम सरकार द्वारा 188 करोड़ का अनुमोदन किया गया है। प्रकल्प की आधारशिला केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 25 फरवरी को रखेंगे। आधारशिला के बाद एक सार्वजनिक सभा को भी संबोधित करेंगे। भाजपा सूत्रों के अनुसार जनसभा में डेढ़ लाख से अधिक महापुरुष श्रीमंत श्रीमंत शंकरदेव के भक्त उपस्थित रहेंगे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बटद्रवा आगमन को राज्य सरकार के साथ ही भाजपा के कार्यकर्ता भी तैयारियों में जुटे हुए हैं। जनसभा स्थल को तैयार करने के लिए दिन-रात काम चल रहा है। तैयारियों का जायजा लेने के लिए असम सरकार के स्वास्थ्य राज्य मंत्री पीयूष हाजारिका और बटद्रवा की स्थानीय विधायिका अंगुरलता और नगांव के विधायक रूपक शर्मा भी मंगलवार को बटद्रवा पहुंचे थे। ज्ञात हो कि अंगुरलता अमित शाह के दौरे के मद्देनजर अपने चुनाव क्षेत्र में कई दिनों से तैयारियों को अमलीजामा पहनाने में जुटी हुई हैं। ज्ञात हो कि नगांव दैरे के दौरान अमित शाह विश्व के सबसे ऊंचे नवनिर्मित लिंगकार मृत्युजंय मंदिर का भी दर्शन करेंगे। ज्ञात हो कि मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम भी आरंभ हो गया। जो अगले कई दिनों तक जारी रहने वाला है। हिन्दुस्थान समाचार/ असरार/ अरविंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in