migratory-birds-counted-in-kaziranga
migratory-birds-counted-in-kaziranga

काजीरंगा में प्रवासी पक्षियों की गणना हुई

काजीरंगा, 09 फरवरी (हि.स.)। राष्ट्रीय उद्यान काजीरंगा में प्रवासी जलचर पक्षियों की गणना का कार्य पूरा हो गया है। शीतकाल के दौरान बड़ी संख्या में काजीरंगा के तालाब और झीलों में बड़ी संख्या में प्रवासी पक्षी प्रत्येक वर्ष आते हैं। वन विभाग प्रवासी पक्षियों की सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाते हुए उनकी सुरक्षा को सुनिश्चित करते हैं। काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान के बाघ्र प्रकल्प इलाके में 112 प्रजाति के 93,491 जलचर पक्षियों को पाया गया है। ज्ञात हो कि 2020 के दौरान बाघ्र प्रकल्प इलाके में जलचर पक्षियों की गणना हुई थी, उस दौरान 34000 पक्षियों को पाया गया था। जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय उद्यान के लाउखोवा, बूढ़ाचापरी वनांचल में पक्षियों की संख्या में वृद्धि पायी गयी है। वहीं भोमोरागुरी, लाउखोवा, बूढ़ाचापरी में पक्षियों को देखने के लिए पर्यटकों की काफी भीड़ देखी जा रही है। पक्षियों की गणना में प्रकृति प्रेमी संगठन, विद्यार्थी, वन विभाग और स्थानीय लोगों ने अपना सहयोग दिया था। हिन्दुस्थान समाचार/ अरविंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in