leaders-and-activists-of-various-parties-are-joining-bjp-even-during-the-election
leaders-and-activists-of-various-parties-are-joining-bjp-even-during-the-election

विस चुनावों के दौरान भी विभिन्न पार्टियों के नेता व कार्यकर्ता भाजपा में हो रहे शामिल

-रोहा के पूर्व विधायक व कांग्रेसी नेता भाजपा में शामिल गुवाहाटी, 30 मार्च (हि.स.)। असम विधानसभा चुनाव प्रचार के दूसरे चरण का प्रचार अभियान मंगलवार की शाम 06 बजे संपन्न हो जाएगा। ऐसे में अभी भी विभिन्न पार्टियों के कार्यकर्ता व नेताओं का भाजपा में शामिल होने का सिलसिला जारी है। इस कड़ी में भाजपा के नीति आदर्श तथा समाज सेवा के मनोभावों के प्रति आकर्षित होकर तथा नेडा के संयोजक डॉ हिमंत विश्वशर्मा के आह्वान पर मंगलवार को रोगा के पूर्व विधायक एवं कांग्रेसी नेता तथा 2021 में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में रोहा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे निर्दलीय उम्मीदवार गुनेश्वर दास भाजपा में शामिल हो गये। प्रदेश भाजपा के राजधानी स्थित खानापारा चुनाव कार्यालय में आयोजित एक संक्षिप्त कार्यक्रम में गुनेश्वर दास, मनोज कुमार बोरा, गनेश बरकाकती, प्रशांत सैकिया, सुहान सिंह, तरुण नाथ और इंद्र प्रसाद बरुवा ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। भाजपा में शामिल होने वाले नेताओं को भाजपा की पट्टिका प्रदान कर मंत्री पीयूष हजारिका ने स्वागत किया। पीयूष हजारिका ने कहा कि रोहा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा गठबंधन की जीत तो पहले ही तय थी, लेकिन उपरोक्त नेताओं के भाजपा में शामिल होने से जीत पूरी तरह से पक्की हो गयी है। भाजपा में शामिल होने वाले गुनेश्वर दास ने इस मौके कांग्रेसी नेता रकीबुल हुसैन, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रिपुन बोरा के साथ ही सांसद प्रद्युत बरदलै की कड़े शब्दों में आलोचना की। उन्होंने कहा कि रकीबुल हुसैन नगांव जिला को नष्ट करने के लिए लगातार षडयंत्र कर रेह हैं। रिपुन बोरा और प्रद्युत बरदलै ने रोहा से मुझे कांग्रेस का टिकट देने की बात कहा था, और टिकट दिया भी, लेकिन बाद में असामाजिक कार्यों में लिप्त एक व्यक्ति टिकट दे दिया, जिससे मैं बेहद नाराज होकर निर्दलीय रूप में अपनी उम्मीदवारी पेश किया था। उन्होंने कहा, सोमवार को नेडा के संयोजक डॉ हिमंत विश्वशर्मा ने सार्वजनिक सभा में रोहा के लोगों से असामाजिक व्यक्ति को हराने तथा रकीबुल से नगांव को सुरक्षित रखने के लिए मुझसे चुनाव न लड़ने एवं भाजपा में शामिल होने आह्वान किया था। इसके कारण ही मैं भाजपा में शामिल हुआ हूं। साथ ही उन्होंने भाजपा गठबंधन के उम्मीदवार विष्णु दास को अपने समर्थकों से जिताने का आह्वान किया। इस मौके पर भाजपा के सचिव दिप्लूरंजन शर्मा, मुख्य प्रवक्ता रूपम गोस्वामी, मीडिया कोष के संयोजक देवान ध्रुवज्योति मरल, नगांव जिला भाजपा के अध्यक्ष अभिजित नाथ आदि मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/ अरविंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in