सोनोवाल ने बाढ़ और तट कटाव प्रभावित लखीमपुर व धेमाजी जिले का किया दौरा
सोनोवाल ने बाढ़ और तट कटाव प्रभावित लखीमपुर व धेमाजी जिले का किया दौरा

सोनोवाल ने बाढ़ और तट कटाव प्रभावित लखीमपुर व धेमाजी जिले का किया दौरा

गुवाहाटी, 29 जुलाई (हि.स.)। मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने बुधवार को राज्य के लखीमपुर और धेमाजी जिले का दौरा कर वहां के बाढ़ और तट कटाव से प्रभावित स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान मंत्री ने दोनों ही जिलों के अनेक स्थानों पर राहत शिविरों में जाकर वहां चल रहे राहत और बचाव कार्य कार निरीक्षण किया। वहीं प्रशासनिक तथा जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि इस समस्या का स्थाई समाधान निकालें। मुख्यमंत्री ने दोनों ही जिलों में अनेकों स्थानों पर चल रहे तटबंध के निर्माण स्थल पर जाकर भी निर्माण कार्य का मुआयना किया। उन्होंने तटबंध के निर्माण कार्य को शीघ्र ही पूरा करने का आग्रह किया। मुख्यमंत्री बरसात के बीच प्रभावित इलाकों का दौरा किया। इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ राज्य के जल संसाधन मंत्री केशव महंत, राज्य के सांस्कृतिक मामलों के मंत्री नव कुमार दलै, सांसद प्रधान बरुवा, विधायक डॉ रनोज पेगू के साथ है जल संसाधन विभाग के कई पदाधिकारी एवं गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार /श्रीप्रकाश/ अरविंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in