kamrup-metro-administration-holds-an-emergency-meeting-with-bihu-committees
kamrup-metro-administration-holds-an-emergency-meeting-with-bihu-committees

बिहू कमेटियों के पदाधिकारियों के साथ कामरूप (मेट्रो) प्रशासन ने की आपात बैठक

-मास्क न पहनने वालों पर लगेगा 1000 रुपये का जुर्माना गुवाहाटी, 17 अप्रैल (हि.स.)। असम में कोरोना संक्रमण की रफ्तार काफी तेज हो गयी है। मुख्य रूप से राजधानी गुवाहाटी में कोरोना संक्रमित सबसे अधिक मरीजों की पहचान हो रही है। ऐसे में रंगाली बिहू के सांस्कृति कार्यक्रमों के जरिए कोरोना फैलने की आशंका के मद्देनजर कामरूप (मेट्रो) प्रशासन बेहद सख्त हो गया है। शनिवार को जिला उपायुक्त बिश्वजीत पेगु की अध्यक्षता में गुवाहाटी के बिहू आयोजन कमेटियों के पदाधिकारियों के साथ एक आपात बैठक आयोजित की गयी। जिसमें कोरोना प्रोटोकॉल के नियमों को कड़ाई से लागू करने को लेकर चर्चा हुई। जिला प्रशासन व बिहू कमेटियों के पदाधिकारियों के साथ ही पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने भी बैठक में हिस्सा लिया। बैठक में गुवाहाटी में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या को लेकर प्रशासन ने चिंता व्यक्त की। प्रशासन ने इस दौरान बताया कि बिहू आयोजन स्थलों की पुलिस के द्वारा निगरानी की जाएगी। जिला उपायुक्त ने बैठक में कहा कि यदि कोई व्यक्त बिना मास्क पहने नजर आया तो उसके विरूद्ध 1000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। साथ ही बिहू आयोजन स्थलों के प्रवेश द्वार थर्मल स्कैनिंग करने का भी प्रशासन ने निर्देश दिया है। हिन्दुस्थान समाचार/ अरविंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in