joint-meeting-of-home-guards-from-top-police-officers
joint-meeting-of-home-guards-from-top-police-officers

पुलिस के आला अधिकारियों से लेकर होमगार्ड की संयुक्त बैठक

नगांव (असम), 26 जून (हि.स )। नगांव जिला के पुलिस रिजर्व के कॉन्फ्रेंस हॉल में शनिवार को आयोजित के सभा के दौरान जिला के आला पुलिस अधिकारी, कांस्टेबल, होमगार्ड सभी एक साथ दिखे। नगांव जिला पुलिस अधीक्षक आनंद मिश्रा ने बताया कि पुलिस मैनुअल के आधार पर होमगार्ड से लेकर पुलिस के आला अधिकारियों की बीच-बीच में बैठक होनी चाहिए। लेकिन यह बैठक काफी लंबे समय से नहीं हो रही थी। राज्य के मुख्यमंत्री और डीजीपी के निर्देश के बाद पुलिस के आला अधिकारियों से लेकर होमगार्ड की शनिवार को पहली बार एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान सभी ने खुलकर अपनी-अपनी बातें रखीं। मिश्रा ने कहा कि बैठक में सभी के द्वारा रखी गयी बातों पर हम आने वाले समय में किस तरह काम करेंगे इस पर ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि वन्य प्राणी को सुरक्षा प्रदान करने को लेकर जखलाबंधा थाना और बागरी पुलिस चौकी के तीन पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया गया है। जिला पुलिस अधीक्षक ने कहा कि नशीले पदार्थों के दुरुपयोग और अवैध तस्करी पर अंतरराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस के अवसर पर गैर सरकारी संगठन और पुलिस कर्मियों की मदद से एक जागरूकता नाटक का आयोजन किया गया। हिन्दुस्थान समाचार /असरार/ अरविंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in