humanity-ashamed-newborn-girl-found-on-the-roadside
humanity-ashamed-newborn-girl-found-on-the-roadside

मानवता शर्मशारः सड़क किनारे मिली नवजात बच्ची

बाक्सा (असम), 11 अप्रैल (हि.स.)। बाक्सा जिला के तमालपुर इलाके में मानवता को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है। सड़क के किनारे एक नवजात बच्ची को फेंके जाने से लोगों में प्रतिक्रिया व्याप्त है। जानकारी के अनुसार तामुलपुर के दिघीलीपार स्थित काली मंदिर के सामने शनिवार की रात को जीवित अवस्था में एक नवजात बच्ची मिली। उसे तामुलपुर सरकारी अस्पताल से नवजात बच्ची को करीब 500 मीटर की दूरी पर सड़क किनारे से पाया गया। चिकित्सकों के अनुसार बच्ची को कुछ समय पहले ही किसी ने फेंका होगा। बताते हैं कि एक युवक तामुलपुर-रंगिया-भूटान अंतरराष्ट्रीय राजमार्ग से होकर जा रहा था। इसी दौरान उसने नवजात की रोने की आवाज सुनी। युवक आवाज की दिशा में पहुंचा तो पाया कि कपड़े में लिपटी एक नवजात बच्ची जोर-जोर से रो रही है। युवक ने तुरंत बच्ची को उठाकर तामुलपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। फिलहाल बच्ची का तामुलपुर अस्पताल में इलाज चल रहा है। अस्पताल प्रबंधन ने इस संबंध में चाइल्ड लाइन से संपर्क किया है। जागरूक लोगों का कहना है कि बच्ची का जन्म 'अवैध संबंध' के चलते हुआ होगा, इसलिए उसे छोड़ दिया गया है। लोगों ने इस कार्य की कड़े शब्दों में निंदा की है। हिन्दुस्थान समाचार/ अरविंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in