Higher Secondary Tate Examination will be held on Sunday in the state
Higher Secondary Tate Examination will be held on Sunday in the state

राज्य में रविवार को आयोजित होगी उच्चतर माध्यमिक टेट परीक्षा

गुवाहाटी, 09 जनवरी (हि.स.)। कोरोना संक्रमण काल का असर अब पहले के मुकाबले काफी नियंत्रण में है। इसको देखते हुए लगभग सभी तरह की गतिविधियों को कोरोना प्रोटोकाल के तहत संचालित करने की प्रशासन ने इजाजत दे दी है। इस कड़ी में आगामी रविवार को राज्य में उच्चतर माध्यमिक टीचर इलेजिबिलिटी टेस्ट (टेट) परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। रविवार को राज्य के 67 परीक्षा केंद्रों पर टेट की परीक्षाएं आयोजित की जा रही है जिसमें 23,865 परीक्षार्थी हिस्सा लेंगे। परीक्षा को लेकर स्टेट एजुकेशन बोर्ड आफ असम (सेबा) की ओर से विशेष दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं। इसके तहत आप्टिकल मार्क रिकोग्नाइजेशन (ओएमआर) सीट पर परीक्षार्थियों का फोटो प्रिंट होगा। परीक्षार्थी अपने साथ किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रानिक डिवाइस को नहीं रख सकते हैं। परीक्षा फल जनवरी के अंतिम या फवरी के पहले सप्ताह में घोषित किये जाने की जानकारी मिली है। परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों की निगरानी के लिए बॉयोमेट्रिक की व्यवस्था की जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/ अरविंद/रामानुज-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in