स्वास्थ्य राज्य मंत्री ने की भूतनाथ श्मशान संचालन समिति के साथ बैठक
स्वास्थ्य राज्य मंत्री ने की भूतनाथ श्मशान संचालन समिति के साथ बैठक

स्वास्थ्य राज्य मंत्री ने की भूतनाथ श्मशान संचालन समिति के साथ बैठक

गुवाहाटी, 10 जुलाई (हि.स.)। राज्य में कोरोना महामारी के तेजी से बढ़ रहे मामलों को रोकने का एकमात्र उपाय सिर्फ जागरूकता है। जिसके जरिए इस महमारी को रोका जा सकता है। ऐसे में कोरोना से संक्रमित मरीजों से बचने के लिए तमाम उपाय किए जा रहे हैं। लेकिन, कोरोना से मौत के बाद शवों का अंतिम संस्कार कैसे किया जाए इसको लेकर भी राज्य सरकार तैयारी करने में जुट गयी है। ज्ञात हो कि गुवाहाटी में पिछले तीन दिनों में लगभग एक दर्जन के आसपास कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। ये मौतें स्वास्थ्य विभाग और राज्य सरकार की चिंता को बढ़ा दिया है। कोरोना मरीजों के शवों का अंतिम संस्कार किस प्रकार से किया जाए इसको लेकर राज्य के स्वास्थ्य राज्य मंत्री पीयूष हजारिका ने शुक्रवार गुवाहाटी के भूतनाथ श्मशान घाट का निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने इस संदर्भ में श्मशान संचालन समिति के साथ एक बैठक कर आवश्यक व्यवस्थाओं पर चर्चा की। उन्होंने कोरोना मरीजों के अंतिम संस्कार और इसके लिए शमशान घाट पर लोगों की संख्या बढ़ाने आदि विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत रूप से चर्चा की। उल्लेखनीय है कि कोरोना से मरीजों के अंतिम संस्कार की व्यवस्था सरकार द्वारा की जाएगी। इस सिलसिले में मंत्री हजारिका ने भूतनाथ श्मशान घाट का निरीक्षण कर आवश्यक कदम उठाने के लिए व्यवस्था की जानकारी लेते हुए कदम उठाने का संबंधित विभाग को निर्देश दिया। हिन्दुस्थान समाचार /देबोजानी/ अरविंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in