कोकराझार में हग्रामा ने की ईद की नमाज़ अता
कोकराझार में हग्रामा ने की ईद की नमाज़ अता

कोकराझार में हग्रामा ने की ईद की नमाज़ अता

कोकराझार, 01 अगस्त (हि.स.)। पूरे देश के साथ कोकराझार में भी सादगी के साथ सनिवार को ईद मनायी गयी। कोरोना महामारी के चलते मस्जिद और ईदगाह मैदानों में सामूहिक नमाज अता करने पर रोक लगाई गई है। इसलिए सभी लोगों ने अपने-अपने घरों ही ईद उल अजहा की नमाज अता की। ईदगाह मैदान में बेहद कम संख्या में लोगों को एकत्र होने की इजाजत दी गई थी। इस दौरान सामाजिक दूरी का पूरा ख्याल रखा गया। सुबह कोकराझार मुख्य बाजार में स्थित जामा मस्जिद में ईद की नमाज अता की गई। जिसमें बीपीएफ के अध्यक्ष तथा पूर्व बीटीसी प्रमुख हग्रामा महिलारी ने भी हिस्सा लिया। सरकारी नियमों का पालन एवं सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखकर नमाज अता की गई। ईद के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के पश्चात मीडिया को संबोधित करते हुए हग्रामा महिलारी ने कहा कि इस बार बीटीसी का चुनाव जीत कर फिर से शासन को अपने हाथ में लेगी। उल्लेखनीय हैं कि हग्रामा महिलारी ने भाजपा की इस टिप्पणी कि, बीटीसी में बीपीएफ के साथ मित्रता नहीं हैं, के संबंध में कहा कि बीपीएफ के साथ मित्रता छोड़ने पर भाजपा का ही नुकसान होगा। कांग्रेस भी चुनाव में इसी कारण बीटीसी के चुनाव में हार गई थी और भाजपा भी नहीं टीक पायेगी। हिन्दुस्थान समाचार/ देबोजानी/ अरविंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in