गुवाहाटी से बस के जरिए ग्वालपाड़ा पहुंचे दो व्यक्ति कोरोना संक्रमित
गुवाहाटी से बस के जरिए ग्वालपाड़ा पहुंचे दो व्यक्ति कोरोना संक्रमित

गुवाहाटी से बस के जरिए ग्वालपाड़ा पहुंचे दो व्यक्ति कोरोना संक्रमित

ग्वालपाड़ा (असम), 31 जुलाई (हि.स.)। असम के ज्यादातर जिलों में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा रैपिड एंटीजेन टेस्ट हर जगह शुरू किया गया है। एक जिले से दूसरे जिले में बस सेवा शुरू किए जाने के बाद ग्वालपाड़ा जिले के धुपधारा में गुवाहाटी से आए यात्रियों की बस से उतरने के साथ-साथ रैपिड एंटीजेन जांच की गई। जांच के दौरान दो यात्रियों को करोना संक्रमित पाया गया है। जिसके बाद दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दो व्यक्तियों के संक्रमित पाए जाने के बाद बस में सवार अन्य लोगों को भी घर में एकांतवास में रहने की हिदायत दी गई है। हिन्दुस्थान समाचार/ असरार/ अरविंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in