golaghat-2500-tin-sheera-kept-for-making-illegal-liquor-was-destroyed
golaghat-2500-tin-sheera-kept-for-making-illegal-liquor-was-destroyed

गोलाघाटः अवैध शराब बनाने के लिए रखा 2500 टीन शीरा को किया गया नष्ट

गोलाघाट (असम), 30 जून (हि.स.)। असम आबकारी और खाद्य सुरक्षा कर्मियों की एक संयुक्त टीम ने गोलाघाट जिला में असम-नगालैंड अंतरराज्यीय सीमा से सटे रामनगर, मेरापानी में एक गोदाम पर छापा मार कर और लाली गुड़ (गिला गुड़ या शीरा) को नष्ट कर दिया। आबकारी सूत्रों ने बुधवार को बताया कि यह अभियान मंगलवार की शाम को चलाया गया था। आबकारी दल का नेतृत्व आबकारी उपाधीक्षक गोलाघाट (सदर), आशुतोष बरुवा और खाद्य सुरक्षा अधिकारी बेनी बरगोहाईं ने किया। प्रदीप गुप्ता नामक एक व्यक्ति के गोदाम से स्थानीय पुलिस के सहयोग से दोनों विभागों के कर्मियों ने 2500 टीन शीरा जब्त किया जो मानव उपभोग के लायक नहीं था। बरुवा ने कहा कि सैकड़ों टिन में जमा शीरा, लाली गुड़ खाने के लायक नहीं था और अवैध देसी शराब (चुलाई) बनाने के उद्देश्य से रखा गया था, जिसे जब्त कर नष्ट कर दिया गया। आबकारी, खाद्य सुरक्षा, पुलिस कर्मियों, विभिन्न संगठनों की मौजूदगी में पास के एक तालाब में शीरे वाले टिन को नष्ट कर दिया गया। छापेमारी से पहले, खाद्य सुरक्षा विभाग ने 20 जून को मालिक को नोटिस दिया था और उसे बिना किसी वैध दस्तावेज के अपने गोदाम में रखे शीरा को नष्ट करने के लिए कहा था। जब, गोदाम मालिक ने कोई ध्यान नहीं दिया तो गोदाम को सील कर दिया गया और खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा मेरापानी थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी। विभागों द्वारा की गई कार्रवाई की विभिन्न तबकों में सराहना हुई है। लोगों ने कहा कि इस तरह की छापेमारी को अवैध शराब (चुलाई) पर रोक लगाने के लिए जारी रखनी चाहिए, जिससे कई लोगों की जान को खतरा हो। ज्ञात हो कि गोलाघाट और जोरहाट जिलों में पिछले दिनों अवैध देसी शराब पीकर सैकड़ों लोगों की मौत हुई थी। हिन्दुस्थान समाचार/ अरविंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in