galla-goods-shop-will-have-to-be-closed-at-one-o39clock-in-the-day-in-biswanath-district
galla-goods-shop-will-have-to-be-closed-at-one-o39clock-in-the-day-in-biswanath-district

बिश्वनाथ जिला में दिन के एक बजे ही बंद करनी होगी गल्ला माल की दुकान

बिश्वनाथ (असम), 30 जून (हि.स.)। बिश्वनाथ जिला प्रशासन ने कोरोना के मद्देनजर विशेष निर्देश जारी किया है। जिला प्रशासन के जारी निर्देश के अनुसार जिला में कंटोनमेंट जोन अभी जारी है। ज्ञात हो कि राज्य सरकार की ओर से जारी नये एसओपी के अनुसार गल्ला माल की दुकानों को शाम पांच बजे तक बंद करने का निर्देश दिया गया था। हालांकि, बिश्वनाथ जिला में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में वृद्धि को देखते हुए जिला प्रशासन ने नया निर्देश जारी किया है। जिला प्रशासन ने माइक के जरिए शहर में यह घोषणा की है कि शाम पांच बजे के बदले दिन के एक बजे ही सभी बाजार व गल्ला माल की दुकानों को बंद करना होगा। उल्लेखनीय है कि बिश्वनाथ जिला में कोरोना के मरीज दिन प्रतिदिन बढ़ रहे हैं। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन ने यह कदम उठाया है। हिन्दुस्थान समाचार/ अऱविंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in