for-the-convenience-of-passengers-four-more-special-trains-will-run-across-the-country
for-the-convenience-of-passengers-four-more-special-trains-will-run-across-the-country

यात्रियों की सुविधा के लिए पूसीरे चलाएगी चार और स्पेशल ट्रेनें

गुवाहाटी, 16 जून (हि.स.)। यात्रियों की सुविधा के लिए जून तथा जुलाई माह से पूर्वोत्तर सीमा रेलवे (पूसीरे) ने चार और स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। इन स्पेशल ट्रेनों में से एक डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ के बीच, एक सिलघाट टाउन-ताम्बरम के बीच तथा अन्य एक सिलचर-कोयम्बटूर के बीच चलाई जाएगी। इसके अलावा, यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ से निपटने के लिए गुवाहाटी तथा त्रिवेंद्रम के बीच भी एक ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन चार ट्रिप आवागमन करेगी। पूसीरे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शुभानन चंदा ने बुधवार को बताया कि चार स्पेशल ट्रेनों में मुख्य रूप से- ट्रेन सं. 05903 डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल 05 जुलाई से अगली सूचना तक चलाई जाएगी। यह ट्रेन डिब्रूगढ़ से प्रत्येक सोमवार को सुबह 08.05 बजे रवाना होगी तथा बुधवार को अपराह्न 01.20 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी। वापसी दिशा में, ट्रेन सं. 05904 चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल 07 जुलाई से अगली सूचना तक चलाई जाएगी। यह ट्रेन चंडीगढ़ से प्रत्येक बुधवार को रात 11.20 बजे रवाना होगी तथा शनिवार की सुबह 07.55 बजे डिब्रूगढ़ पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन सं. 05630 सिलघाट टाउन-ताम्बरम साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल 25 जून से अगली सूचना तक चलाई जाएगी। यह ट्रेन सिलघाट से प्रत्येक शुक्रवार को सुबह 10.05 बजे रवाना होगी तथा रविवार को रात 09.25 बजे ताम्बरम पहुंचेगी। वापसी दिशा में, ट्रेन सं. 05629 ताम्बरम-सिलघाट टाउन साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल 28 जून से अगली सूचना तक चलाई जाएगी। यह ट्रेन ताम्बरम से प्रत्येक सोमवार की शाम 06.55 बजे रवाना होगी तथा गुरुवार को प्रातः 04.00 बजे सिलघाट टाउन पहुंचेगी। ट्रेन सं. 02516 सिलचर-कोयम्बटूर सुपरफॉस्ट स्पेशल 22 जून से अगली सूचना तक चलाई जाएगी। यह ट्रेन सिलचर से प्रत्येक मंगलवार को रात 08.10 बजे रवाना होगी तथा शुक्रवार की दोपहर 12.00 बजे कोयम्बटूर पहुंचेगी। वापसी दिशा में, ट्रेन सं. 02515 कोयम्बटूर-सिलचर सुपरफॉस्ट स्पेशल 27 जून से अगली सूचना तक चलाई जाएगी। यह ट्रेन कोयम्बटूर से प्रत्येक रविवार को रात 09.45 बजे रवाना होगी तथा बुधवार को अपराह्न 04.50 बजे सिलचर पहुंचेगी। ट्रेन सं. 06185 त्रिवेंद्रम-गुवाहाटी सुपरफॉस्ट ग्रीष्मकालीन स्पेशल 19 जून से 10 जुलाई तक चार ट्रिप चलाई जाएगी। यह ट्रेन त्रिवेंद्रम से प्रत्येक शनिवार को शाम 06.00 बजे रवाना होगी तथा मंगलवार की सुबह 09.00 बजे गुवाहाटी पहुंचेगी। वापसी दिशा में, ट्रेन सं. 06186 गुवाहाटी-त्रिवेंद्रम सुपरफॉस्ट ग्रीष्मकालीन स्पेशल 23 जून से 14 जुलाई तक चार ट्रिप चलाई जाएगी। यह ट्रेन गुवाहाटी से प्रत्येक बुधवार की सुबह 06.45 बजे रवाना होगी तथा शुक्रवार की रात 11.10 बजे त्रिवेंद्रम पहुंचेगी। हिन्दुस्थान समाचार/ अऱविंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in