farmer-rail-will-run-from-falakata-to-dimapur
farmer-rail-will-run-from-falakata-to-dimapur

फालाकाटा से डिमापुर तक किसान रेल चलाएगी पूसीरे

गुवाहाटी, 17 मार्च (हि.स.)। पूर्वोत्तर सीमा रेल (पूसीरे) ने पूर्वोत्तर क्षेत्र के किसानों तथा परिवहनकर्त्ताओं के हितार्थ आलू के परिवहन के लिए आगामी 20 मार्च को फालाकाटा और डिमापुर के बीच किसान रेल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। किसान रेल नं. 00555 फालाकाटा-डिमापुर ट्रेन फालाकाटा से 20 मार्च की रात 07 बजे रवाना होगी तथा डिमापुर में 21 मार्च की सुबह 10 बजे पहुंचेगी। यह जानकारी पूसीरे की तरफ से दी गई है। ट्रेन 21 मार्च की रात 01 बजे न्यू बंगाईगांव तथा सुबह 05 बजे गुवाहाटी पहुंचेगी तथा सामानों की लदाई व उतराई के लिए प्रत्येक स्टेशन पर 30 मिनट के लिए ठहरेगी। उल्लेखनीय है कि केंद्रीय बजट 2020-21 में की गई घोषणा के अनुसार भारतीय रेल द्वारा दूध, मांस तथा मछली के साथ नष्ट होने योग्य सामग्रियों तथा कृषि उत्पादों के परिवहन के लिए किसान रेल ट्रेन सेवाएं आरम्भ की गई है। पहली किसान ट्रेन गत 07 अगस्त, 2020 को देवलाली (महाराष्ट्र) तथा दानापुर (बिहार) के बीच रवाना की गई थी। ये किसान ट्रेनें समय-सूचीबद्ध मार्गों पर चलती हैं तथा मार्ग में किसी भी तरह की रुकावट तथा विलम्बता से बचने के लिए उनकी समय-पाबंदी पर सख्ती से निगरानी की जाती है। किसानों के लिए विस्तृत बाजार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से किसान रेल मल्टी-कमोडिटी, मल्टी-कंसाइनर व कंसाइनी, मल्टी लोडिंग व अनलोडिंग परिवहन समाधान है। किसान रेल के जरिए चाय, रबड़, हल्दी, काली मिर्च, सरसो, सोयाबिन, सुपारी, संतरा, अनारस, अदरक, किवी, पैशन फ्रूट, मिर्च (हरी), बड़ी इलायची तथा अन्य फल तथा सब्जियां जैसी सामग्रियों का परिवहन किया जा सकता है। किसान रेल के माध्यम से फलों तथा सब्जियों के परिवहन पर 50 प्रतिशत सब्सिडी दी जाती है। उत्पादन केंद्रों से बाजारों तथा उपभोग केंद्रों के बीच सम्पर्क कायम कर कृषि क्षेत्र की आय में बढ़ोत्तरी करना ही किसान रेल ट्रेनों के परिचालन का प्राथमिक उद्देश्य है। हिन्दुस्थान समाचार/ अरविंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in