excise-department-launched-campaign-against-illegal-liquor
excise-department-launched-campaign-against-illegal-liquor

अबैध शराब के विरूद्ध आबकारी विभाग ने चलाया अभियान

गुवाहाटी, 28 जनवरी (हि.स.)। आबकारी विभाग ने गुरुवार को गुवाहाटी के विभिन्न इलाकों में अभियान चलाकर 4400 लीटर अवैध शराब नष्ट कर दिया। आबकारी विभाग की 70 सदस्यीय एक टीम ने जालुकबारी थानांतर्गत आदिंमगिरी इलाके में व्यापक अभियान चलाकर 20 अवैध शराब के अड्डे को नष्ट कर दिया। इस दौरान 4400 लीटर अवैध शराब को नष्ट किया गया। साथ ही कई बड़े ड्रम और शराब बनाने के सामानों को नष्ट कर दिया गया। आबकारी विभाग के अभियान की खबर पाकर अवैध शराब बिक्री करने वाले तस्कर पहले ही फरार होने में सफल हो गये। जिसके चलते इस दौरान किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हो पायी। स्थानीय लोगों का कहना है की गौशाला, सटलगेट, आदिंमगिरी इलाके में अवैध शराब का कारोबार काफी समय से जारी है। जिसको लेकर स्थानीय लोगों को विभिन्न प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। हिन्दुस्थान समाचार /देबोजानी/ अरविंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in