even-after-the-completion-of-the-plan-people-are-not-getting-pure-water-for-the-last-8-years
even-after-the-completion-of-the-plan-people-are-not-getting-pure-water-for-the-last-8-years

योजना पूरी होने पर भी गत 8 वर्षों से लोगों को नहीं मिल रहा शुद्ध पानी

कोकराझार (असम), 21 जनवरी (हि.स.)। कोकराझार जिला के शिमलूटापू इलाके में रह रहे लोगों को शुद्ध पेयजल मुहैया कराने के लिए सरकारी योजना की गयी थी। परियोजना के पूरा होने के बावजूद गत 8 वर्षों से यह बंद है। स्थानीय लोगों ने बताया कि जिला के गोसाईगांव महकमा अंतर्गत सिमलूटापू वीसीडीसी के द्वितिय खंड गांव में वर्ष 2011-12 वित्तीय वर्ष के तहत लाखों रुपए खर्च कर शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की गई थी। यह परियोजना गत 8 सालों से पूरी तरह ठप पड़ी हुई है। परियोजना के बंद रहने की वजह से स्थानीय लोग नदी, झरना, कच्चे कुएं से पानी पीने को मजबूर हैं। खराब पानी पीने की वजह से इलाके में रह रहे लोगों की विभिन्न प्रकार की बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने बंद पेयजल परियोजना को फिर से चालू कराने की सरकार से मांग की है। हिन्दुस्थान समाचार /असरार / अरविंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in