electric-train-service-will-start-in-assam-from-march
electric-train-service-will-start-in-assam-from-march

मार्च से असम में इलेक्ट्रिक ट्रेन सेवा होगी आरंभ

गुवाहाटी, 13 फरवरी (हि.स.)। असम में आगामी मार्च महीने से इलेक्ट्रिक ट्रेन सेवा शुरू होगी। पूर्वोत्तर सीमा रेलवे (पूसीरे) के जनसंपर्क अधिकारी नृपेन भट्टाचार्य ने इसकी जानकारी दी है। नई इलेक्ट्रिक ट्रेनें न्यू बंगाईगांव स्टेशन से रंगिया स्टेशन तक चलेंगी। पूसीरे में विद्युतीकरण राज्य के लिए अच्छी खबर है। 10 फरवरी को विद्युतीकरण कार्य पूरा हो गया और पहली बार इलेक्ट्रिक मालगाड़ी न्यू कोच बिहार तक आई। अब पश्चिम बंगाल में न्यू कोच बिहार स्टेशन और असम में न्यू बंगाईगांव स्टेशन को जोड़ने का काम चल रहा है और न्यू बंगाईगांव स्टेशन से रंगिया स्टेशन तक विद्युतीकरण का काम मार्च महीने तक पूरा हो जाएगा। नृपेन भट्टाचार्य ने कहा, इसके बाद विद्युतीकरण गुवाहाटी से लमडिंग और फिर लमडिंग से डिब्रूगढ़ तक चलाने का कार्य जारी रहेगा। इलेक्ट्रिक ट्रेनों की रफ्तार तेज़ होगी। यात्रियों के लिए फायदेमंद होंगी। क्योंकि गंतव्य तक पहुंचने में कम समय लगेगा। हिन्दुस्थान समाचार/ अरविंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in