dry-day-in-assam-liquor-shops-will-remain-closed-on-27th-of-the-election-wise-areas
dry-day-in-assam-liquor-shops-will-remain-closed-on-27th-of-the-election-wise-areas

असम में ड्राई डे: विस चुनाव वाले क्षेत्रों में 27 को बंद रहेंगी शराब की दुकानें

गुवाहाटी, 25 मार्च (हि.स.)। पूरे असम में विधानसभा चुनाव का खुमार छाया हुआ है। पहले चरण के लिए चुनाव प्रचार का आज अंतिम दिन था। शाम 06 बजते ही चुनाव प्रचार अभियान बंद हो गया। पहले चरण का मतदान 27 मार्च को होगा। इसके मद्देनजर मतदान वाले इलाकों में शराब दुकानों को बंद करने का नोटिस जारी किया गया है। मतदान संपन्न होने से 48 घंटा पहले ही मतदान को प्रभावित करने वाली सभी तरह की प्रक्रियाओं रोक दिया गया है। ऐसे में इन दिनों होटलों, दुकानों, बार आदि पर शराब की बिक्री पूरी तरह से प्रतिबंधित है। चूंकि पहले चरण का मतदान 27 मार्च को होगा, इसलिए 25 मार्च की शाम छह बजे से 27 मार्च की शाम छह बजे तक शराब की बिक्री बंद रहेगी। इसी तरह 01 अप्रैल को होने वाले दूसरे चरण के चुनाव के लिए 30 मार्च की शाम 06 बजे से 01 अप्रैल की शाम 06 बजे तक तथा तीसरे चरण के लिए 06 अप्रैल को होने वाले मतदान की प्रक्रिया को देखते हुए 04 अप्रैल की शाम 06 बजे से 06 अप्रैल की शाम 06 बजे तक शराब की बिक्री पर रोक लगायी गयी है। दूसरी ओर मतगणना के दिन भी शराब की दुकान बंद रहेगी। हिन्दुस्थान समाचार/ अरविंद/रामानुज

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in