कामरूप (मेट्रो) जिले का डॉन बास्को स्कूल कंटेनमेंट जोन घोषित

don-basco-school-containment-zone-of-kamrup-metro-district-declared
don-basco-school-containment-zone-of-kamrup-metro-district-declared

गुवाहाटी, 21 फरवरी (हि.स.)। कामरुप (मेट्रो) जिला के डॉन बास्को विद्यालय को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। इस विद्यालय की शिक्षिका को कोविड संक्रमित पाये जाने के बाद कामरूप (मेट्रो) जिला प्रशासन ने असम कोविड-19 गाइड लाइन-2020 के तत्वावधान में कोविड संक्रमण प्रतिबंध लगाने के साथ ही लोगों को स्वास्थ्य रखने के लिए अगले सात दिनों के लिए विद्यालय को कंटेनटमेंट जोन घोषित किया है। गुवाहाटी सर्किल ऑफिसर ने आपातकालीन स्थिति में विद्यालय को बंद रखने का निर्देश जारी किया है। इन सात दिनों में इस विद्यालय में कोइ भी व्यक्ति व वाहन बाहर निकलने व अंदर प्रवेश नहीं कर सकते हैं। 21 फरवरी से 27 फरवरी तक यह कानून लागू रहेगा। उल्लेखनीय है कि इस विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिका को 22 फरवरी की सुबह 10 बजे से कामरूप (मेट्रो) जिला के स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त निदेशक द्वारा निर्धारित स्वास्थ्य कर्मियों की टीम की सहायता से विद्यालय परिसर के बाहर विद्यालय प्रबंधन द्वारा निर्धारित स्थान पर कोविड-19 परीक्षण कराने का निर्देश दिया गया है। साथ ही किसी भी विद्यार्थी में कोविड का लक्षण पाये जाने पर तुरंत उसकी जांच कराने का निर्देश दिया गया है। ऐसा नहीं किये जाने पर प्रशासन की ओर से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/ देबोजानी/ अरविंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in