district-unit-of-mother-tongue-swabhimaan-jagran-samiti-set-up-in-hailakandi
district-unit-of-mother-tongue-swabhimaan-jagran-samiti-set-up-in-hailakandi

हैलाकांदी में मातृभाषा स्वाभिमान जागरण समिति की जिला इकाई गठित

-बैठक के दौरान रविदास परिवार पर हुए एसिड अटैक की कड़ी निंदा की गई हैलाकांदी (असम), 17 अप्रैल (हि.स.)। हैलाकांदी जिलांतर्गत लाला स्थित हनुमान मंदिर में शनिवार को मातृभाषा स्वाभिमान जागरण समिति की हैलाकांदी जिली की एक बैठक केंद्रीय महासचिव दिलीप कुमार की उपस्थिति में संपन्न हुई। बैठक केंद्र सरकार द्वारा पूरे देश में शुरू किये गये जनगणना को लेकर विस्तृत रूप से विचार विमर्श किया गया। सभा में निर्णय लिया गया कि जनगणना के दौरान सबकी मातृभाषा सही-सही लिखाई जाए, इसके लिए गांव, चाय बागान, बस्तियों में संस्था की ओर से जनगणना सहायक नियुक्त किया जाए। संस्था के सभी सदस्य कम से कम 13 परिवारों से संपर्क करेंगे और एक श्रृंखला बनाने का प्रयास करेंगे। इस दौरान सिलचर के बेरेंगा पार्ट-2 निवासी रविदास परिवार पर हुए एसिड अटैक की कड़ी निंदा की गई और मृत आत्माओं की शांति के लिए एक मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गयी। तीन दिन पहले 14 अप्रैल की मध्य रात्रि को सिलचर के बेरेंगा पार्ट-2 निवासी राजू रविदास के घर के सभी सदस्य गहरी नींद में थे। इसी दौरान कुछ अज्ञात लोगों ने घर का दरवाजा तोड़कर घर में घुसे और राजू रविदास की पत्नी दुलिया रविदास एवं बेटी अंजली रविदास पर एसिड फेंककर आग लगा दिया। राजू रविदास को भी ज़िंदा जलाने की कोशिश की। इसी दौरान हंगामा के कारण उपद्रवी भाग गए। गांव के लोगों ने राजू रविदास, उसकी पत्नी एवं बेटी को अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में पत्नी एवं बेटी की मौत हो गई। राजू की हालत बेहद नाज़ुक बनी हुई है। बैठक में हैलाकांदी जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया। चौधरी चरण गौड़ को अध्यक्ष, रामकुमार नुनिया व हरिमोहन राजभर को उपाध्यक्ष, श्याम सुंदर रविदास को सचिव, आनंद राय व संजीव रविदास को सह सचिव, कृष्ण प्रसाद तांती को संगठन मंत्री, बलराम नुनिया को प्रचार सचिव तथा मनोज पांडे को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया। रूपनारायण राय, राजकुमार भर तथा घनश्याम पांडेय को मार्गदर्शक मंडल में शामिल किया गया है। प्रह्लाद दुसाध, टिंकू हजाम, अमर ग्वाला, विकास राय, रामलाल राजभर, विवेकानंद राय, संतोष पाण्डेय, अजीत पांडेय, संजय रविदास, राजेश गोस्वामी, लखन नायडू तथा गौतम तांती को कार्यकारिणी सदस्य मनोनीत किया गया है। नवगठित कार्यकारिणी की पहली बैठक आगामी 26 अप्रैल को आएनाखाल चाय बागान में आयोजित की जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/ अरविंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in