district-level-task-force-meeting-concluded-for-the-development-of-begging-children
district-level-task-force-meeting-concluded-for-the-development-of-begging-children

भीख मांगने वाले बच्चों के विकास के लिए जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक संपन्न

गुवाहाटी, 18 फरवरी (हि.स.)। कामाख्या मंदिर के आसपास भीख मांगने वाले बच्चों को बेहतर नागरिक के रूप में विकसित करने के लिए तथा इस समस्या का समाधान करने के लिए गुरुवार कामरूप (मेट्रो) जिला उपायुक्त के कार्यालय में जिला स्तरीय एक बैठक का आयोजन किया गया। अतिरिक्त उपायुक्त पल्लवी कछारी के तत्वावधान में आयोजित बैठक में भीख मांगने वाले बच्चों को किस प्रकार बेहतर नागरिक के रूप में विकसित किया जाए, इसके बारे में विस्तृत रूप से चर्चा की गयी। इस बैठक में पल्लवी कछारी ने कमेटी से जुड़े सभी उच्च अधिकारियों को कामाख्या मंदिर परिसर में भीख मांगने वाले बच्चों को भीख न मांग कर पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करने और अच्छे नागरिक के रूप में विकसित करने के लिए आवश्यक कदम उठाने का आह्वान किया। बैठक में जिला शिशु सुरक्षा अधिकारी राजलक्ष्मी देवरी ने कामाख्या मंदिर के दोलोई समाज के पदाधिकारियों को भिक्षावृत्ति में बच्चों की भागीदारी पर सतर्क नजर रखने का आह्वान किया। बैठक में सहायक पुलिस आयुक्त रोजी तालुकदार, जिला स्तरीय टास्क फोर्स के सदस्यों तथा गोल्ड, प्रियबंधु, सुंदरम आदि गैर सरकारी संस्था के पदाधिकारी भी इस बैठक में उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार /देबोजानी/ अरविंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in