dgp-mahant-rewarded-honest-home-guard-barsing-bay
dgp-mahant-rewarded-honest-home-guard-barsing-bay

डीजीपी महंत ने ईमानदार होमगार्ड बरसिंग बे को किया पुरस्कृत

गुवाहाटी, 23 जून (हि.स.)। तस्करों के पैसे की लालच दिए जाने को नकारते हुए एक बस से ड्रग्स बरामद करने में अहम भूमिका निभाने वाले कार्बी आंग्लांग जिला के होमगार्ड जवान बरसिंग बे की ईमानदारी की सराहना करते हुए असम के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ने बुधवार को सम्मानत किया। बरामद की गयी ड्रग्स की कीमत 12 करोड़ रुपये आंकी गयी थी। पुलिस महानिदेशक भास्कर ज्योति महंत ने बरसिंग बे को उनकी ईमानदारी और सच्चाई के लिए एक लाख रुपये और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने बे की इमानदारी और कर्तव्य के प्रति समर्पण की भावना की प्रशंसा की। उन्होंने कहा है कि बरसिंह बे के इस कार्य को पूरे पुलिस विभाग को गौरवान्वित किया है। उन्हें उम्मीद है कि इस तरह की इमानदारी और कर्तव्य के प्रति समर्पण को लेकर भविष्य में भी बरसिंग काम करेंगे। उल्लेखनीय है कि कर्बी आंग्लांग जिला के डिलाई थाना में कार्यरत बरसिंग बे ने गत 21 जून की रात को एक बस में तलशी अभियान चलाया था। बस के इंजन के भीतर छिपाकर रखे गए तीन किलोग्राम ड्रग्स बरामद किया था। इस मामले में बस के चालक ने बे को रिश्वत देना चाहा लेकिन बे ने रिश्वत लेने से इंकार कर दिया था। हिन्दुस्थान समाचार/देबोजानी/ अरविंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in