daily-train-service-between-guwahati-and-dhubri-will-start-from-24-february
daily-train-service-between-guwahati-and-dhubri-will-start-from-24-february

गुवाहाटी और धुबरी के बीच 24 फरवरी से शुरू होगी दैनिक ट्रेन सेवा

गुवाहाटी, 17 फरवरी (हि.स.)। पूर्वोत्तर सीमा रेल (पूसीरे) द्वारा गुवाहाटी और धुबरी के बीच दैनिक आधार पर एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। स्थानीय रेल यात्रियों की सुविधा के लिए पूर्व में जारी सूचना के तहत इस तरह के अन्य ट्रेनों के अतिरिक्त यह अल्प दूरी की ट्रेन इस महीने से यात्रा शुरू करेगी। पूसीरे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शुभानन चंदा ने बुधवार को बताया है कि ट्रेन सं. 05812 गुवाहाटी-धुबरी एक्सप्रेस स्पेशल गुवाहाटी से 24 फरवरी से प्रतिदिन रात 09.45 बजे रवाना होगी तथा अगले दिन सुबह 06 बजे धुबरी पहुंचेगी। विपरीत दिशा में ट्रेन सं. 05811 धुबरी-गुवाहाटी एक्सप्रेस स्पेशल धुबरी से 25 फरवरी से प्रतिदिन सुबह 07.15 बजे रवाना होगी तथा उसी दिन अपराह्न 03.30 बजे गुवाहाटी पहुंचेगी। यह ट्रेन ग्वालपाड़ा होकर यात्रा करेगी तथा मार्ग में कामाख्या, न्यू बंगाईगांव, कोकराझार, फकीराग्राम जंक्शन, सापटग्राम, टिपकाई, मंगलाझोरा, बासबाड़ी, मोटेरझार, गोलकगंज तथा गौरीपुर स्टेशनों पर ठहरेगी। इस ट्रेन में ग्यारह साधारण द्वितीय श्रेणी की कोचों के अलावा दो सामान वैन की सुविधा उपलब्ध होगी। हिन्दुस्थान समाचार/ अरविंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in