crpf39s-129th-battalion-carried-out-several-tasks-under-civic-action
crpf39s-129th-battalion-carried-out-several-tasks-under-civic-action

सीआरपीएफ की 129 वीं बटालियन ने सिविक एक्शन के तहत किए कई कार्य

कोकराझार (असम), 24 फरवरी (हि.स.)। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 129वीं बटालियन द्वारा सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत कोकराझार जिला के दोतमा ब्लॉक के सामुदायिक भवन, खुकुची-ब्रजखाल गांव के शक्ति आश्रम के श्रीमत स्वामी योगानंद गिरी हाई स्कूल में मरम्मत एवं नवीनीकरण का कार्य के साथ ही बिचीमारी तिनकोना गांव में एक नए यात्री शेड का निर्माण कार्य किया है। निर्माण कार्य पूरा होने के अवसर पर बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में हिस्सा लेते हुए सीआरपीएफ की पूर्वोत्तर क्षेत्र की महानिरीक्षक सोनल वी मिश्रा ने ग्राम वासियों तथा स्कूल प्रशासन को कार्य को सुपुर्द किया। कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों के बीच सीआरपीएफ द्वारा कोरोना वायरस और स्वच्छा से संबंधित सामग्रियों का भी वितरण किया गया। साथ ही इलाके के लोगों के लिए एक स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया गया। जिसमें चिकित्सकों द्वारा जरूरतमंदों के स्वास्थ्य की जांच कर दवाइयां भी प्रदान की। इस मौके पर उपस्थित सोनल वी मिश्रा ने ग्राम वासियों, विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि सीआरपीएफ द्वारा क्षेत्रवासियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सिविक एक्शन कार्यक्रम के अंतर्गत उक्त निर्माण, नवीनीकरण कार्य किया गया है। साथ ही उन्होंने ग्रामीणों और विद्यार्थियों को सदैव सकारात्मक रहने का आह्वान किया। महानिरीक्षक ने इस दौरान सीआरपीएफ की 129वीं वाहिनी के कैंप का भी भ्रमण किया तथा जवानों के रहन-सहन का जायजा लिया। उन्होंने जवानों के साथ रात्रि भोजन भी किया। इसके अलावा कोकराझार जिला प्रशासन के उच्चाधिकारियों के साथ बैठक में हिस्सा लेते हुए आगामी विधानसभा चुनाव 2021 के संबंध में तैयारियों का जायजा लिया। साथ ही कानून व्यवस्था के मुद्दों पर चर्चा की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के साथ ही बंगाईगांव के पुलिस उपमहानिरीक्षक विद्युत सेनगुप्ता तथा सीआरपीएफ की 129वीं बटालियन के कमांडेंट गुलाब सिंह के अलावा अन्य पदाधिकारी, हाई स्कूल की प्रधानाध्यापिका रेनू वाला राय, शिक्षक, स्कूल के विद्यार्थी व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार /किशोर / अरविंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in