cotton-university-students-vandalize-restaurant-fir-lodged
cotton-university-students-vandalize-restaurant-fir-lodged

कॉटन विवि के छात्रों ने रेस्तरां में की तोड़फोड़, प्राथमिकी दर्ज

गुवाहाटी, 17 फरवरी (हि.स.)। राजधानी गवाहाटी के पानबाजार पुलिस ने कॉटन विश्वविद्यालय (विवि) के छात्रों के एक समूह के खिलाफ गुवाहाटी के हेम बरुवा रोड स्थित एक रेस्तरां में तोड़फोड़ करने का मामला दर्ज किया है। खबरों के मुताबिक, 50 छात्रों का एक समूह बीती देर रात को 'दिल्ली 6 बीबीक्यू' नामक एक रेस्तरां में जमकर हंगामा खड़ा कर दिया। रेस्तरां के एक सेल्समैन ने कहा कि छात्र बीती देर रात दुकान पर आए और उन्होंने दो बोतल पानी मांगा। जब शेफ ने हिंदी में जवाब दिया, तो छात्रों ने बहस करना शुरू कर दिया और उन्हें असमिया भाषा में बोलने के लिए दबाव डालने लगे। जल्द ही स्थिति गर्म हो गई और छात्रों ने दुकान में तोड़फोड़ शुरू कर दिया। विद्यार्थियों ने रेस्तरां के कर्मचारियों और मालिक की पिटाई कर दी। दुकान का मालिक गुवाहाटी के उजान बाजार निवासी समीर अहमद इस घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया है। पुलिस की टीम द्वारा उसे गुवाहाटी मेडिकल कालेज एवं अस्पताल (एमएमसीएच) ले जाया गया है। हंगामे की सूचना पाकर जब तक पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक छात्र भाग गए। हालांकि, पुलिस टीम ने घटनास्थल से भाग रहे एक छात्र को पकड़ लिया। पानबाजार पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दिया है। हिन्दुस्थान समाचार/ अरविंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in