corona-test-to-continue-at-railway-stations-and-airports-in-assam
corona-test-to-continue-at-railway-stations-and-airports-in-assam

असम में रेल स्टेशनों व हवाई अड्डों पर कोरोना टेस्ट जारी रहेगा

गुवाहाटी, 27 फरवरी (हि.स.)। देश में कोरोना के संक्रमण में कमी को देखते हुए माना जा रहा था कि असम में हालात बेहतर हो गये हैं। लेकिन, देश के कुछ हिस्सों में फिर से कोरोना संक्रमण के मामलों में वृद्धि देखी जा रही है। असम में संक्रमण के मामलों में वृद्धि हो रही है। इसको देखते हुए राज्य सरकार ने अपने पूर्व के निर्णय को रद्द कर दिया। राज्य सरकार ने पिछले दिनों 01 मार्च से राज्य में रेलवे स्टेशनों और हवाई अड्डों पर कोरोना टेस्ट की जांच को समाप्त करने का निर्णय लिया था। इसके मद्देनजर शुक्रवार की रात को राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने दिशा निर्देश जारी करते हुए पूर्व के निर्णय को वापस ले लिया है। राज्य सरकार ने चालू वित्त वर्ष के 18 फरवरी को जारी दिशा निर्देश को वापस ले लिया है। स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि कोविड वैक्सिन प्रदान करने का कार्य जारी है। बड़े पैमाने पर लोगों को वैक्सीन प्रदान करने में कुछ समय लगेगा। इसलिए कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सभी आवश्यक प्रोटोकॉल का पालन करने की आवश्यकता है। हिन्दुस्थान समाचार/ अरविंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in