corona-rules-are-flying-openly-in-kokrajhar
corona-rules-are-flying-openly-in-kokrajhar

कोकराझार में खुलेआम उड़ रही कोरोना नियमों की धज्जियां

कोकराझार (असम), 20 अप्रैल (हि.स.)। पूरे देश में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। असम सरकार व प्रशासन द्वारा बार-बार लोगों से सामाजिक दूरी बनाये रखने, मास्क पहनने, बार-बार हाथ धोने के साथ-साथ कोरोना संक्रमण के बचाव के सभी नियमों का पालन करने का आह्वान किए जा रहे हैं। मंगलवार को कोकराझार जिला के गौरांग नदी के तट पर अशोकाष्टमी मेले का आयोजन किया गया था। मेले में ज्यादातर लोग कोरोना नियमों की खुलेआम धज्जिया उड़ाते देखे गये। मेले में न सामाजिक दूरी का पालन किया गया और न ही मास्क का उपयोग करते लोगों को देखा गया। कोकराझार समेत पूरे जिला में कोरोना को लेकर लोगों में जागरूकता का पूरी तरह से अभाव दिखाई दे रहा है। जबकि, असम में भी तेजी से कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। गत सोमवार की बात करें तो राज्य में 13 सौ से अधिक संक्रमितों की पहचान हुई है। ऐसे में कोकराझार में आम जनता खुलेआम कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ाते नजर आ रही है। लोगों में पूर्व की तरह अब डर नहीं है। यही कारण है कि न तो लोग मास्क पहन रहे हैं और न ही सामाजिक दूरी का ख्याल कर रहे हैं। लोग जागरूक नहीं हुए तो स्थिति बेकाबू हो सकती है। इसको लेकर बुद्धजीवी वर्ग काफी चिंतित है। हिन्दुस्थान समाचार /किशोर/ अरविंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in