corona-order-to-vacate-most-hostels-of-tezpur-central-university
corona-order-to-vacate-most-hostels-of-tezpur-central-university

कोरोना: तेजपुर केंद्रीय विवि के अधिकांश छात्रावासों को खाली करने का आदेश

शोणितपुर (असम), 18 अप्रैल (हि.स.)। देश के अन्य हिस्सों की तरह असम में भी कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। इसको देखते हुए राज्य सरकार ने कई तरह के एहतियाती कदम उठाए हैं। इस कड़ी में तेजपुर विश्वविद्यालय प्रबंधन ने करोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए विश्वविद्यालय के अधिकांश छात्रावासों को खाली करने का आदेश जारी किया है। तेजपुर विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण विभाग के डीन प्रोफेसर डी डेका की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि स्नातकोत्तर व स्नातक कक्षाओं के अंतिम वर्ष के छात्रों के साथ-साथ पीएसडी छात्रों को छोड़कर शेष विद्यार्थियों को आगामी 23 अप्रैल तक छात्रावासों को खाली करने का आदेश दिया है। आदेश में कहा गया है कि छात्र-छात्राएं अपनी जिम्मेदारी के तहत अपना सामान अपने निवास आदि स्थानों में सुरक्षित तरीके से रख सकेंगे। निर्देश में कहा गया है कि किसी भी छात्र के सामान के किसी भी नुकसान के लिए विश्वविद्यालय प्रबंधन अधिकारी जिम्मेदार नहीं होगा। दूसरी ओर अंतिम वर्ष के छात्र 29 अप्रैल तक आवास में रह सकेंगे। उन्हें 30 अप्रैल तक आवास खाली करना होगा। अगली सूचना प्रकाशित होने तक विदेशों के छात्र अपने छात्रावास में रह सकेंगे। दिशा-निर्देशों में कहा गया है कि आवास की रिक्ति की सूचना बाद में पीएसडी छात्रों को भी दी जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/ अरविंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in