corona-btc39s-cem-review-meeting
corona-btc39s-cem-review-meeting

कोरोनाः बीटीसी के सीईएम ने की समीक्षा बैठक

कोकराझार (असम), 20 अप्रैल (हि.स.)। कोकराझार स्थित बीटीसी परिषदीय प्रशासन सचिवालय की चौथी मंजिल पर सम्मेलन कक्ष में बीटीसी के मुख्य कार्यकारी पार्षद (सीईएम) की अध्यक्षता में कोरोना के मुद्दे पर मंगलवार को एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में सीईएम ने बीटीसी के सभी चारों जिलों में दवाइयों का स्टाक, आईसीयू रूम, पीपीई किट, स्वास्थ्य सेंटर के बारे में बीटीसी के स्वास्थ्य निदेशक व संयुक्त निदेशक एवं कोकराझार के जिला उपायुक्त से ब्योरा पूछा। कोकराझार जिला के उपायुक्त ने सुझाव देते हुए कहा कि कोविद परीक्षण केंद्र फिर से पश्चिम बंगाल से लगने वाले रेलवे स्टेशन पर क्रियान्वित करने की बात कही। साथ ही पिछले कोविद उपचार केंद्रों को भी फिर से कोविद उपचार अस्पताल आदि के रूप में खोलने का सुझाव दिया। बैठक में बीटीसी के ईएम स्वास्थ्य सेवाएं अरूप केआर दे, ईएम रेयो रेयो नार्जार, विल्सन हसदा एमसीएल, प्रमुख सचिव बीटीसी, डीसी कोकराझार, बीटीसी के सचिव, डॉक्टर, डीपीएम कोकराझार, शिक्षा निदेशक, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निदेशक और बीटीसी सचिवालय के अन्य अधिकारी उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/ अरविंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in