congress-protests-against-inflation-in-front-of-petrol-pump-in-nalbari
congress-protests-against-inflation-in-front-of-petrol-pump-in-nalbari

नलबारी में पेट्रोल पंप के सामने कांग्रेस ने महंगाई के विरूद्ध किया विरोध प्रदर्शन

नलबाड़ी (असम), 23 फरवरी (हि.स.)। पेट्रोल, डीजल रसोई गैस सहित आवश्यक सामानों की कीमतों में हो रही वृद्धि के खिलाफ मंगलवार को नलबाड़ी जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से पेट्रोल पंप के सामने विरोध प्रदर्शन किया गया। पिछले तीन दिनों से कांग्रेस का मूल्य वृद्धि के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का सिलसिला लगातार जारी हैं। विरोध प्रदर्शन के दौरान नलबाड़ी जिला कांग्रेस के अध्यक्ष सुरेश महंत, असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी (एपीसीसी) के महासचिव प्रद्युत भुईंया, नलबाड़ी जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष पापुरी मालाकार, युवा कांग्रेस के अध्यक्ष रातूल पटवारी, नलबाड़ी जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव अब्दुल कादिर सहित अन्य कई नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे। विरोध प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर सरकार विरोधी नारे लगाए। साथ ही सरकार से अतिशीघ्र पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में कमी करने की मांग की। इस दौरान मौके पर काफी संख्या में पुलिस बल को भी किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैनात किया गया था। हिन्दुस्थान समाचार /असरार/ अरविंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in