congress-led-grand-alliance-government-to-be-formed-in-assam--gaurav-gogoi
congress-led-grand-alliance-government-to-be-formed-in-assam--gaurav-gogoi

असम में बनेगी कांग्रेस नेतृत्वाधीन महागठबंधन की सरकार- गौरव गोगोई

शोणितपुर (असम), 18 मार्च (हि.स.)। शोणितपुर जिला के रंगापाड़ा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी के स्टार प्रचारकों में शामिल कलियाबर के सांसद गौरव गोगोई ने कांग्रेसी उम्मीदवार के समर्थन में चुनाव प्रचार किया। रंगापाड़ा यूनियन थिएटर खेल मैदान में रंगापाड़ा विस क्षेत्र के कांग्रेसी उम्मीदवार अभिजीत हजारिका के लिए चुनावी प्रचार करते हुए उपस्थित महिलाओं के साथ झुमुर नृत्य किया। इस दौरान उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि अरुणोदय योजना के आठ सौ 30 रुपये तो दिया तो दूसरी ओर घरेलु गैस सिलेंडर की कीमत को बढ़ा दिया। अत्यावश्यक सामग्री जैसे सरसों का तेल, दाल आदि की कीमत आसमान छू रही हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में परिवर्तन सिर्फ अमीरों का हुआ है। गरीबों का सिर्फ शोषण हुआ है। उन्होंने बिजली की बढ़ती कीमतों को लेकर भी भाजपा सरकार को कठघरे में खड़ा किया। सांसद गोगोई ने कहा, चुनाव आते ही डॉ हिमंत विश्वशर्मा का राज्यवासियों के सामने नृत्य आरम्भ हो जाता है। वहीं चिकनी चुपड़ी बातें कर लोगों को बरगलाने लगते हैं। मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि इस बार के चुनाव में भाजपा सरकार के पैरों तले जमीन खिसक चुका है। क्योंकि, राज्य में महागठबंधन की सरकार सौ प्रतिशत बनेगी। कांग्रेस सरकार बनने के पश्चात पहली बार एक लाख बेरोजगारों को रोजगार दिया जाएगा। वहीं बिजली बिल में कटौती होगी, मजदूर-श्रमिकों के लिए मजदूरी वृद्धि किया जायेगा, माइक्रो फाइनेंस में राहत देने समेत अन्य कई तरह से गरीब श्रेणी के लोगों को राहत दी जायेगी। हिन्दुस्थान समाचार/ जयकिशोर/ अरविंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in