
नलबाड़ी (असम), 24 मार्च (हि.स.)। राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर विभिन्न राजनीतिक पार्टियां चुनाव जीतने के लिए पूरी ताकत झोंक रही हैं। इसी कड़ी में बुधवार को नलबाड़ी जिला के बरखेत्री विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी उम्मीदवार दिगंत बर्मन ने गांव-गांव जाकर अपना चुनाव प्रचार किया। दिगंत बर्मन ने विधानसभा क्षेत्र के थुटीकाटा, बर्नीबारी, बनमाजा, नप्तापाड़ा, डिरुआ, जयसागर, मुकालमुआ आदि इलाकों में चुनाव प्रचार किया। ज्ञात हो कि इस बार बरखेत्री में भाजपा के विधायक तथा उम्मीदवार नारायण डेका और दिगंत बर्मन के बीच कांटे की टक्कर होने की उम्मीद जताई जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार /असरार/ अरविंद