congress-anti-assam-movement-yuvraj-has-no-right-to-call-jai-assam---bjp
congress-anti-assam-movement-yuvraj-has-no-right-to-call-jai-assam---bjp

असम आंदोलन विरोधी कांग्रेसी युवराज को जय आई असम कहने का अधिकार नहीं- भाजपा

गुवाहाटी, 15 फरवरी (हि.स.)। पिछले 60 वर्षों तक असम तथा असमवासियों को विकास से दूर रखने वाले राहुल गांधी समेत कांग्रेसी सदस्यों को जय आई असम कहने का अधिकार खो चुके हैं। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष के संबंध में सोमवार को असम प्रदेश भाजपा के मुख्य प्रवक्ता रूपम गोस्वामी ने उपरोक्त बातें कही है। ज्ञात हो कि रविवार को राहुल गांधी ने शिवसागर जिला में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए असम में कांग्रेस के चुनाव प्रचार का आगाज किया था। इस दौरान उन्होंने भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर लेकर जमकर आरोप मढ़े। सोमवार को जारी एक बयान में गोस्वामी ने कहा कि राज्य में कांग्रेस पार्टी ने 60 वर्षों तक सत्ता में रही। इस दौरान सिर्फ समाज के एक वर्ग पर ध्यान दिया था। एक श्रेणी के विकास के अलावा समाज के श्रमिक, कृषक और निम्न श्रेणी को लोगों का लगातार शोषण किया जाता रहा। उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सत्ता में आने के बाद से ही समाज के शोषित, वंचित, पिछड़ों के विकास के लिए सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास की नीति के साथ काम किया। जिसके चलते सभी तबकों को विकास हुआ है। गोस्वामी ने केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गयी विकासोन्नमुखी योजनाओं का विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि इससे देश का सभी वर्ग लाभान्वित हुआ है। उन्होंने कहा है कि राज्यवासियों के आशीर्वाद से मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल, वित्त मंत्री डॉ हिमंत विश्वशर्मा, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष रंजीत कुमार दास के मजबूत कदम और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आशीर्वाद से जनता के दिनों में एक अलग स्थान बनाया है। इस स्थान से भाजपा को किसी भी स्थिति में कांग्रेस हटा नहीं सकती है। हिन्दुस्थान समाचार/ अरविंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in