chief-minister-sonowal-held-several-public-meetings-in-majuli
chief-minister-sonowal-held-several-public-meetings-in-majuli

मुख्यमंत्री सोनोवाल ने माजुली में की कई जनसभाएं

-राहुल और प्रियंका चुनाव के दौरान ही असम में झूठे वादे करने आते हैं : सोनोवाल गुवाहाटी, 25 मार्च (हि.स.)। मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने गुरुवार को अपने गृह विधानसभा क्षेत्र माजुली के कराटीपार, दखिनपात, नौहाली और पोकाजोरा में चुनावी जनसभाओं में भाग लेते हुए पिछले 05 वर्षों में माजुली के विकास के लिए की गई विभिन्न कार्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहाकि इससे स्थानीय लोगों को काफी लाभ हुआ है। सोनोवाल ने कहाकि वे विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले विधायक के रूप में माजुली की गरिमा और प्रतिष्ठा को कायम रखने के लिए प्रयासरत हैं। प्रधानमंत्री ने वर्ष 2016 में माजुली में जब मेरे (सोनोवाल) लिए प्रचार के दौरान जो वादे किये थे उसे पूरा किया गया है और बुनियादी ढांचे और अन्य विकास के बदलाव नदी क्षेत्र माजुली में रहने वाले सभी लोग देख रहे हैं। उन्होंने कहाकि कांग्रेस सत्ता के दौरान स्वदेशी लोगों को भूमि का अधिकार सुनिश्चित करने के लिए कोई कदम नहीं उठाया और वर्षों से माजुली के चर-चापरी में रहने वाले लोगों को भूमि पट्टा प्रदान करने के लिए कोई कदम नहीं उठाया। कहाकि अपने 60 साल के शासन के दौरान कांग्रेस ने राज्य के बुनियादी मुद्दों का समाधान नहीं किया। जबकि भाजपा ने माजुली समेत राज्य में भूमि सर्वेक्षण का कार्य किया और अपने पहले कार्यकाल में असम में 03 लाख 65 हजार भूमिहीन स्वदेशी लोगों को भूमि का पट्टा प्रदान किया। उन्होंने कहाकि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी केवल चुनाव के दौरान असम आते हैं और उन्हें शायद ही यहां के लोगों और उनकी समस्याओं की परवाह है। असम में मतदाताओं को ठगने के लिए कांग्रेस नेताओं की नौटंकी अभियान पर व्यंग्य भी किया। उन्होंने प्रदेश में कांग्रेस के 15 वर्ष तथा भाजपा के 05 वर्ष के शासन के दौरान बनाई गयी सड़कों का ब्यौरा जनता के सामने रखते हुए कांग्रेस को जमकर लताड़ लगायी। सोनोवाल ने कहा कि कांग्रेस ने केवल बिचौलियों और दलालों का एक वर्ग बनाया था जिन्होंने विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों से अवैध रूप से धन एकत्र किया जबकि भाजपा के नेतृत्व वाली राज्य सरकार ने सभी समुदायों की भाषा और संस्कृति की सुरक्षा सुनिश्चित की है। कांग्रेस के समय के विपरीत, पिछले 05 वर्षों में राज्य में कोई सांप्रदायिक टकराव नहीं हुआ है। उन्होंने कहाकि राज्य के लोग असम को शांति और समृद्धि की ओर ले जाने और सभी क्षेत्रों में अत्मनिर्भर बनाने के लिए एकजुट हुए हैं। युवाओं ने कड़ी मेहनत करने की प्रतिबद्धता जताई है जो एक सकारात्मक संकेत है। उन्होंने माजुली को विश्व के सबसे महत्वपूर्ण स्थानों में से एक बनाने के राज्य सरकार के लक्ष्य को दोहराया और बताया कि कृषि उत्पादों के संरक्षण के लिए माजुली में कोल्ड स्टोरेज स्थापित किया जाएगा। उन्होंने घोषणा की कि जिन इलाकों में जंगली हाथियों का लगातार आवागमन होता है, उन जगहों पर वॉच टावर बनाए जाएंगे। साथ ही नदी के तट कटाव में घर और खेती की जमीन को खोने वाले लोगों को 05 लाख रुपये सरकार की ओर से प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने माजुली के लोगों को बेहद समर्पण के साथ मानवता की सेवा के लिए प्रेरित करने के लिए धन्यवाद भी दिया। हिन्दुस्थान समाचार/ अरविंद/रामानुज

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in