Chief Minister released book on Jyoti Prasad Aggarwal
Chief Minister released book on Jyoti Prasad Aggarwal

ज्योति प्रसाद अग्रवाल पर रचित पुस्तक का मुख्यमंत्री ने किया विमोचन

गुवाहाटी, 10 जनवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने रविवार को गुवाहाटी में अपने सरकारी आवास पर ओम प्रकाश गट्टानी द्वारा रचित "महाशिल्पी ज्योति प्रसाद अग्रवाल" नामक पुस्तक के असमिया और हिंदी संस्करण का विमोचन किया। पुस्तक में प्रसिद्ध कलाकार के व्यक्तित्व और असमिया कला और संस्कृति के प्रति उनके योगदान पर प्रकाश डाला गया है। मुख्यमंत्री सोनोवाल ने लेखक की पहल की सराहना करते हुए कहा कि पुस्तक देशभर में रूपकोंवर ज्योति प्रसाद अग्रवाल के मूल्यों और योगदान को बढ़ावा देने में मदद करेगी। उन्होंने पुस्तक का अंग्रेजी भाषा में अनुवाद करने का भी आग्रह किया ताकि यह विश्व पाठकों तक पहुंचे। मुख्यमंत्री ने कहा कि ज्योति प्रसाद अग्रवाल ने अपने रचनात्मक कार्यों के माध्यम से मानवीय मूल्यों की वकालत करते हुए अपने कार्यों ने युवा पीढ़ी को राष्ट्र निर्माण में योगदान करने के लिए प्रेरित किया। सोनोवाल ने कहा कि दिग्गज कलाकार प्रकृति के प्रेमी थे, जिसे उन्होंने अपने कई गीतों में दर्शाया और प्रकृति के संरक्षण की वकालत की। मुख्यमंत्री ने मानव अस्तित्व के लिए प्रकृति और जैव-विविधता के महत्व के बारे में अधिक जागरूकता को बढ़ावा देने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि पारिस्थितिकी और अर्थव्यवस्था के साथ-साथ मानवता और प्रौद्योगिकी के बीच संतुलन होना चाहिए। लेखक के साथ इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के कानूनी सलाहकार शांतनु भराली, पुस्तक के प्रकाशक मनोज गोस्वामी, ज्योति प्रसाद अग्रवाल की बेटी सत्यश्री दास के साथ ही अन्य कई गणमान्य लोग भी उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार / अरविंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in